वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस के इस युवा खिलाड़ी ने जीता दिल, बच्चों की संस्था को दान किया अपना करोड़ों रुपये बोनस

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2018 04:37 PM2018-07-18T16:37:45+5:302018-07-18T16:40:51+5:30

Kylian Mbappe: विश्व चैंपियन फ्रांस में शामिल युवा खिलाड़ी काइलियान एम्बापे ने अपने करोड़ो रुपये का बोनस दान कर दिया है

Kylian Mbappe donating his FIFA World cup bonus of 350000 dollars to charity | वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस के इस युवा खिलाड़ी ने जीता दिल, बच्चों की संस्था को दान किया अपना करोड़ों रुपये बोनस

काइलियान एम्बापे

पेरिस, 18 जुलाई: अपने दमदार खेल से फ्रांस को दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी काइलियान एम्बापे अब मैदान के बाहर के एक नेक काम की वजह से सुर्खियों में हैं। 

दरअसल, एम्बापे ने फीफा वर्ल्ड कप में मिला अपना करोड़ों का बोनस चैरिटी संस्था प्रीमियर्स डि कोर्डी (Premiers de Cordée) को दान करने का फैसला किया है जो विकलांगता या बीमार बच्चों को खेलों से जुड़ने का मौका देती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्बापे को फ्रांस की वर्ल्ड कप जीत के लिए करीब 350000 डॉलर (2.39 करोड़ रुपये) का बोनस मिला है और उन्होंने इसे चैरिटी संस्था प्रीमियर्स डि कोर्डी को दान करने का फैसला किया है। 

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हुई इनामों की बारिश, 136 करोड़ रुपये की ट्रॉफी, जानिए किसे मिला कितना इनाम

इस संस्था के प्रमुख सेबेस्टियम रुफिन ने कहा कि फ्रांस के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के दो दिन पहले उन्हें बताया गया था कि अगर एम्बापे की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचती है तो वह अपना बोनस दान करेंगे।

रुफिन ने कहा, 'एम्बापे एक महान व्यक्ति हैं, वह बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है वह बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं। कई बार मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें खुद बच्चों से भी ज्यादा उनसे खेलने में मजा आता।'

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: चैम्पियन फ्रांस की टीम का अनूठा सच, 23 में आधे से ज्यादा खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के

19 वर्षीय एम्बापे ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 में जोरदार प्रदर्शन किया और वह 1958 में पेले के बाद विश्व कप फाइनल में गोल दागने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 में ब्राजील को 3-0 से मात देकर चैंपियन बनी थी।

Web Title: Kylian Mbappe donating his FIFA World cup bonus of 350000 dollars to charity

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे