किंग्स कप: चोटिल जेजे लालपेखलुआ को नहीं मिला मौका, नए कोच स्टिमाक ने की 37 संभावितों की घोषणा

By भाषा | Published: May 16, 2019 01:37 PM2019-05-16T13:37:59+5:302019-05-16T13:37:59+5:30

King’s Cup 2019: थाईलैंड में 5-6 जून को खेले जाने वाले किंग्स कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच जेजे स्टिमाक ने 37 संभावितों की घोषणा कर दी है

King’s Cup 2019: Injured Jeje Lalpekhlua to miss, as New India coach Igor Stimac announces 37 Probables for Camp | किंग्स कप: चोटिल जेजे लालपेखलुआ को नहीं मिला मौका, नए कोच स्टिमाक ने की 37 संभावितों की घोषणा

किंग्स कप के लिए नहीं मिली चोटिल जेजे लालपेखलुआ को जगह (AFC media)

नई दिल्ली, 16 मई: घायल स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ समेत पांच खिलाड़ियों को थाईलैंड में अगले महीने होने वाले किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया है। भारत के नये मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने गुरुवार को अभ्यास शिविर के लिये 37 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की।

किंग्स कप थाईलैंड में पांच से छह जून तक खेला जायेगा जबकि शिविर 20 मई से दिल्ली में होगा। जेजे को घुटने में चोट लगी है और वह बुधवार को चेन्नइयिन एफसी के लिये एएफसी कप मैच भी नहीं खेल सके थे।मई के तीसरे सप्ताह में उनका ऑपरेशन होगा। जेजे के अलावा हालीचरण नरजारी को घुटने में, मंदार राव देसाई को हैमस्ट्रिंग,आशिक कुरुनियन और नरेंदर गहलोत को घुटने में चोट लगी है।

स्टिमाक के हवाले से एआईएफएफ ने बयान में कहा, 'मैं एएफसी एशियाई कप में भारत के लिये खेलने वाली टीम का सम्मान करता हूं। मैने हीरो आई लीग और आईएसएल मैच देखकर बाकी खिलाड़ियों का चयन किया है और उन्हें शिविर में बुलाया है।'

किंग्स कप के बाद जुलाई में इंटरकांटिनेंटल कप खेला जायेगा। किंग्स कप फीफा से मान्य अंतरराष्ट्रीय ए टूर्नामेंट है जिसे 1968 के बाद से थाईलैंड एफए आयोजित कर रहा है। भारत इससे पहले 1977 में इसमें खेला था  थाईलैंड के अलावा वियतनाम भी इसमें खेलेगा।

संभावितों की सूची: गोलकीपर  गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह।

डिफेंडर: प्रीतम कोताल, निशु कुमार, राहुल भेके, सलाम रंजन सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, अनवर अली, शुभाशीष बोस, नारायण दास।

मिडफील्डर: उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडिस, बिक्रमजीत सिंह, धनपाल गणेश, प्रणय हलधर, रोलिन बोर्गेस, जर्मनप्रीत सिंह, विनित राय, सहल अब्दुल, अमरजीत सिंह, रीडीम तलांग, लालरिंजुआला छांगटे, नंदा कुमार, कोमल थताल, माइकल सूसइराज।

फॉरवर्ड: बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, जाबी जस्टिन, सुमीत पास्सी, फारुख चौधरी, मनवीर सिंह।

 

Web Title: King’s Cup 2019: Injured Jeje Lalpekhlua to miss, as New India coach Igor Stimac announces 37 Probables for Camp

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे