ISL 2019-20, ATK vs Hyderabad FC highlights: डेविड जोएल विलियम्स-इदु गार्सिया के दम पर एटीके ने हैदराबाद एफसी को 5-0 से धोया
By भाषा | Updated: October 26, 2019 09:56 IST2019-10-26T09:56:51+5:302019-10-26T09:56:51+5:30
सत्र के पहले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स के हाथों 1-2 की हार झेलने वाली एटीके ने शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ में तीन गोल करके अपने इरादे जाहिर कर दिये।

ISL 2019-20, ATK vs Hyderabad FC highlights: डेविड जोएल विलियम्स-इदु गार्सिया के दम पर एटीके ने हैदराबाद एफसी को 5-0 से धोया
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड जोएल विलियम्स और इदु गार्सिया के दो-दो गोल की मदद से एटीके ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सत्र में शुक्रवार को लीग की नयी टीम हैदराबाद को हराकर जीत का खाता खोला। दो बार की चैंपियन एटीके ने कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
सत्र के पहले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स के हाथों 1-2 की हार झेलने वाली एटीके ने शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ में तीन गोल करके अपने इरादे जाहिर कर दिये। इसके बाद उसने दूसरे हाफ में भी गार्सिया के दो गोल की मदद से शानदार जीत अपने नाम कर ली।
यहां करीब 26000 दर्शकों की मौजूदगी में मेजबान एटीके की जीत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विलियम्स का अहम योगदान रहा। विलियम्स ने एटीके के तीनों गोल में अपना अहम योगदान दिया। मेजबान टीम के लिए विलियम्स ने 25वें और 44वें, रॉय कृष्णा ने 27वें और इदु गार्सिया ने 88वें और इंजुरी टाइम में गोल किया।