ISL 2018: केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हार से बचा मुम्बई एफसी, आखिरी मिनटों में इस खिलाड़ी ने दागा गोल
By भाषा | Updated: October 6, 2018 13:00 IST2018-10-06T13:00:39+5:302018-10-06T13:00:39+5:30
मुम्बई की टीम पहले हाफ में कोई बेहतरीन मौका नहीं बना पाई। इसके पीछे उसके मिडफील्डर का लचर प्रदर्शन जिम्मेदार रहा।

मुंबई सिटी एफसी Vs केरला ब्लास्टर्स
कोच्चि, 5 अक्टूबर: स्थानापन्न खिलाड़ी प्रांजल भूमिज के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।
मुंबई की टीम पर जब लगातार दूसरी हार का खतरा मंडरा रहा था तब भूमिज ने एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी संजू प्रधान की मदद से महत्वपूर्ण गोल करके अपनी टीम को अंक दिलाया।
केरल की तरफ से भारतीय विंगर हालीचरण नारजारे ने 24वें मिनट में गोल किया था। अपने घरेलू मैदान पर इस सत्र का पहला मैच खेल रही मेजबान टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख दिखाया। उसने लगातार मौके बनाये जिसका फायदा उसे नारजारे के गोल से मिला।
मुम्बई की टीम पहले हाफ में कोई बेहतरीन मौका नहीं बना पाई। इसके पीछे उसके मिडफील्डर का लचर प्रदर्शन जिम्मेदार रहा। मुम्बई ने आक्रमण की रणनीति अपनाई लेकिन मिडफील्डर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये।
दूसरे हाफ के शुरू में भी केरल ने मुम्बई पर दबाव बनाया। इस बीच मुम्बई को 64वें मिनट में बराबरी का एक बेहतरान मौका मिला था लेकिन एर्नाल्ड इसोको इसे भुना नहीं सके।