फीफा वर्ल्ड कप-2018 के लिए ब्राजील की टीम में चोटिल नेमार

By भाषा | Updated: May 15, 2018 16:37 IST2018-05-15T16:34:59+5:302018-05-15T16:37:36+5:30

ब्राजील फीफा विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ करेगा।

injured neymar included in brazil football team for fifa world cup 2018 | फीफा वर्ल्ड कप-2018 के लिए ब्राजील की टीम में चोटिल नेमार

Neymar

साओ पाउलो, 14 मई: नेमार को रूस में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील की 23 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जिसमें कुछ हैरान करने वाले नाम भी हैं। नेमार को मार्च में हुए दायें पैर के आपरेशन से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है।

टूर्नामेंट के लिए रिजर्व के रूप में शकतार डोनेस्क के फ्रेड और ताइसोन का शामिल होना हैरानी भरा है। ब्राजील विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ करेगा और फिर ग्रुप ई में कोस्टा रिका और सर्बिया से भिड़ेगा। 

फीफा वर्ल्ड के लिए ब्राजील की टीम:

गोलकीपर: एलिसन, एडर्सन, कैसियो 

डिफेंडर: मिरांडा, मार्क्विन्होस, थियागो सिल्वा, मार्सेलो, फिलिप लुइस, फागनेर, पेड्रो गेरोमेल, डेनिएलो 

मिडफील्डर: कैसीमेरो, फर्नांडिन्हो, पॉलिन्हो, रेनाटो ऑगस्टो, फिलिप कोटिन्हो, विलियन, फ्रेड 

फारवर्ड: गेब्रियल जीसस, रॉबर्टो फिरमिनो, डगलस कोस्टा, ताइसन और नेमार 

Web Title: injured neymar included in brazil football team for fifa world cup 2018

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे