FIFA World Cup Qualifier: आदिल खान ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत, अंतिम क्षणों में गोल से बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रॉ

By भाषा | Updated: October 16, 2019 07:56 IST2019-10-16T07:56:40+5:302019-10-16T07:56:40+5:30

भारतीय टीम का पिछले 20 वर्षों में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने का इंतजार बना रहा। उसने अपने इस पड़ोसी देश को आखिरी बार 1999 में सैफ खेलों में हराया था।

India vs Bangladesh: Adil Khan bags equaliser, saves India from jaws of defeat | FIFA World Cup Qualifier: आदिल खान ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत, अंतिम क्षणों में गोल से बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रॉ

FIFA World Cup Qualifier: आदिल खान ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत, अंतिम क्षणों में गोल से बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रॉ

Highlightsभारत ने फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच में बांग्लादेश को 1-1 से ड्रॉ पर रोका।भारत के फीफा विश्व कप में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।इस मैच में भी अंक बांटने से भारत की ग्रुप ई में आगे की राह मुश्किल हो गई है।

कोलकाता, 15 अक्टूबर। आदिल खान के आखिरी क्षणों में किये गये गोल की मदद से भारत ने फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 1-1 से ड्रॉ पर रोका, लेकिन इससे उसके क्वालिफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कतर के खिलाफ पिछले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने वाले भारत को इस मैच में जीत दर्ज करनी चाहिए थी, लेकिन उसने गोल करने के कई मौके गंवाए और इस बीच बांग्लादेश को गोल करने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया।

इस मैच में भी अंक बांटने से भारत की ग्रुप ई में आगे की राह मुश्किल हो गई है। भारत तीन मैचों में दो अंक लेकर ग्रुप में चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश को साद उदीन ने 42वें मिनट में बढ़त दिलाई थी, लेकिन आदिल खान ने 89वें मिनट में बराबरी का गोल करके भारतीय टीम को शर्मसार होने से बचा दिया।

इस तरह से भारतीय टीम का पिछले 20 वर्षों में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने का इंतजार बना रहा। उसने अपने इस पड़ोसी देश को आखिरी बार 1999 में सैफ खेलों में हराया था। इन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मैच बराबरी पर छूटे, जबकि 2009 सैफ खेलों में बांग्लादेश जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

भारतीय टीम के प्रदर्शन से कोच इगोर स्टिमक भी निराश होंगे, क्योंकि पहले हाफ में वे रणनीति के अनुरूप आक्रामक रवैया नहीं अपना पायी जबकि इस बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण उसने गोल गंवाया। राहुल भेके की बायें छोर से लगायी गयी फ्री किक को बांग्लादेश के कप्तान जमाल भुयां ने अपने कब्जे में किया। उन्होंने उसे भारतीय गोल की तरफ पहुंचाया लेकिन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू उसे बाहर नहीं कर पाये और साद ने हेडर से गेंद गोल में पहुंचा दी।

भारत ने दूसरे हाफ में अपनी पूरी ताकत गोल करने में लगा दी लेकिन हर बार उसे अंतिम क्षणों की चूक के कारण निराशा हाथ लगी। इस बीच भारतीय टीम कम से कम तीन अवसरों पर गोल करने के बेहद करीब थी लेकिन उसे नाकामी हाथ लगी। ऐसे समय में जब भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था तब आदिल ने महत्वपूर्ण गोल करके टीम को अंक दिलाया।

सुनील छेत्री ने इससे ठीक पहले गोल करने का शानदार अवसर गंवाया था, लेकिन आदिल ने ऐसी कोई गलती नहीं की। उन्होंने स्थानापन्न ब्रैंडन फर्नाडिस की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके दर्शकों में जोश भरा जो बांग्लादेश का गोल होने के बाद काफी निराश थे। भारत अब 14 नवंबर को अफगानिस्तान और 19 नवंबर को ओमान से उनकी सरजमीं पर भिड़ेगा।

Web Title: India vs Bangladesh: Adil Khan bags equaliser, saves India from jaws of defeat

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे