फीफा विश्व कप 2018: सेनेगल और कोलंबिया के बीच नॉकआउट के लिए होगी जोरदार भिड़ंत

By भाषा | Published: June 28, 2018 03:35 PM2018-06-28T15:35:27+5:302018-06-28T15:37:59+5:30

Senegal vs Colombia: सेनेगल और कोलंबिया की नजरें जीत हासिल करते हुए अंतिम-16 में जगह पक्की करने पर

FIFA World Cup: Senegal vs Colombia Preview, both teams eye for last-16 | फीफा विश्व कप 2018: सेनेगल और कोलंबिया के बीच नॉकआउट के लिए होगी जोरदार भिड़ंत

सेनेगल ने जापाने से खेला 2-2 से ड्रॉ

समार, 28 जून: सेनेगल और कोलंबिया का प्रदर्शन पिछले दोनों मैचों में उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन ये दोनों टीमें गुरुवार को यहां जब आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत के साथ विश्व कप के अंतिम-16 में जगह बनाना होगा। कोलंबिया पहले मैच में जापान से 1-2 से हार गया था लेकिन अगले मैच में उसने पोलैंड को 3-0 से हराकर शानदार वापसी की। उसे अगर नॉकआउट में जगह बनानी है तो सेनेगल पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

कोलंबिया के अभी तीन अंक हैं जबकि ग्रुप एच में जापान और सेनेगल चार-चार अंकों के साथ पहले दो स्थान पर हैं। सेनेगल ने पहले मैच में पोलैंड को 2-1 से हराया जबकि जापान को 2-2 से बराबरी पर रोका। वह अगर कोलंबिया को बराबरी पर रोक देता है तो तब भी अगले दौर में पहुंच जाएगा। 

पढ़ेंफीफा विश्व कप 2018: नॉकआउट के लिए जापान को ड्रॉ की जरूरत, पोलैंड के लिए प्रतिष्ठा का मैच

सेनेगल के लिए हालांकि कोलंबिया को रोकना आसान नहीं होगा। अगर उसे वास्तव में नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करनी है तो उसके रक्षकों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा और साडियो माने को भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। सेनेगल 2002 में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा था और तब उसके कप्तान अलिओयु सिसे थे जो अब टीम के कोच हैं लेकिन वह अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। 

पढ़ें: 2018 World Cup: प्री-क्वॉर्टर से पहले दो ताकतवर टीमों इंग्लैंड-बेल्जियम की भिड़ंत आज, नजरें हैरी केन पर

सिसे ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जापान के खिलाफ हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।' कोच की यह चिंता अपनी रक्षापंक्ति को लेकर है जिसने जापान के खिलाफ दो बार बढ़त गंवाई। इन दोनों अवसरों पर रक्षापंक्ति का लचर प्रदर्शन टीम पर भारी पड़ा। 

सेनेगल को ऐसी किसी गलती से बचना होगा। यही नहीं अग्रिम पंक्ति में माने को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सिसे ने कहा, 'माने ने जापान के खिलाफ पोलैंड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसे कोलंबिया के खिलाफ इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।' 

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018: अंतिम-16 की दौड़ से बाहर हो चुके ट्यूनीशिया और पनामा की नजरें इतिहास रचनेपर

जहां तक कोलंबिया का सवाल है तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह किसी एशियाई देश से हारने वाली पहली दक्षिण अमेरिकी टीम बनी। लेकिन उसकी टीम को शुरू से ही दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जबकि जेम्स रोड्रिग्ज भी चोटिल होने के कारण शुरुआती एकादश में नहीं थे। 

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: स्वीडन की मैक्सिको पर जीत, ग्रुप-एफ से दोनों टीमें नॉक आउट में

रोड्रिग्ज ने हालांकि पोलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया तथा कई अच्छे मूव बनाए। इस मैच में राडेमल फाल्काओ, येरी मिना और जुआन कुआडराडो ने गोल किए। रोड्रिग्ज और फाल्काओ की जोड़ी जब रंग में होती है तो किसी टीम के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होता है और ऐसे में सेनेगल को उनसे बेहद सतर्क रहना होगा। 

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। 

Web Title: FIFA World Cup: Senegal vs Colombia Preview, both teams eye for last-16

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे