फीफा विश्व कप 2018: नॉकआउट के लिए जापान को ड्रॉ की जरूरत, पोलैंड के लिए प्रतिष्ठा का मैच

By भाषा | Published: June 28, 2018 01:45 PM2018-06-28T13:45:55+5:302018-06-28T13:45:55+5:30

Japan vs Poland Preview: जापान की टीम पोलैंड के खिलाफ मैच में कम से कम ड्रॉ खेलते हुए अंतिम-16 में पहुंचने के इरादे से उतरेगी

FIFA World Cup 2018: Japan vs Poland Preview, Japan eye to seal last-16 berth | फीफा विश्व कप 2018: नॉकआउट के लिए जापान को ड्रॉ की जरूरत, पोलैंड के लिए प्रतिष्ठा का मैच

जापान ने सेनेगल से खेला 2-2 से ड्रॉ

वोल्गोग्राद, 28 जून: कोलंबिया पर रिकॉर्ड जीत और सेनेगल के खिलाफ दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करने वाली जापान की टीम विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में बुधवार को यहां पोलैंड के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। 

विश्व कप से पहले की घटनाओं के कारण जापान के बारे कहा जा रहा था कि उसके लिए किसी भी टीम को हराना मुश्किल होगा लेकिन उसने पहले मैच में ही कोलंबिया को 2-1 से पराजित करके आलोचकों को करारा जवाब दिया। इससे वह किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी। 

इसके बाद जापान ने सेनेगल को 2-2 से बराबरी पर रोका और अब उसके दो मैचों में चार अंक हैं और वह ग्रुप एच में शीर्ष पर है। अगर वह पोलैंड से ड्रॉ भी खेलता है तो तब भी अंतिम-16 में पहुंच जाएगा। यहां तक कि हार पर भी वह नॉकआउट में पहुंच सकता है लेकिन इसके लिए सेनेगल को कोलंबिया को हराना होगा। 

पढ़ें: FIFA World Cup: सर्बिया को 2-0 से हराकर ब्राजील शान से प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

बहरहाल जापान अपने दम पर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। यही नहीं वह ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए भी कसर नहीं छोड़ेगा। उसका मुकाबला पोलैंड की उस टीम से है जो पहले दोनों मैच गंवाकर टूर्नामेट से बाहर हो चुकी है लेकिन उसे इस यूरोपीय टीम से सतर्क रहना होगा जो प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी। 

पढ़ें: FIFA World Cup: जर्मनी हुआ उलटफेर का शिकार, दक्षिण कोरिया से 2-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

पोलैंड के कप्तान राबर्ट लेवानडोवस्की ने भी अपने खिलाड़ियों से जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने की अपील की है। पोलैंड 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद के साथ रूस पहुंचा था लेकिन सेनेगल से 2-1 और कोलंबिया से 3-0 से हार से उसके सपने चूर-चूर हो गए।

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: स्वीडन की मैक्सिको पर जीत, ग्रुप-एफ से दोनों टीमें नॉक आउट में

जापान ने भी अप्रैल में वाहिद हालिलहोदिच को कोच पद से हटा दिया था। उनकी जगह अकीरा निशिनो ने जगह संभाली तो आलोचकों को लगा कि पहले ही खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रूस में जाकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।  यही नहीं उसके स्टार खिलाड़ी कीसुके होंडा का टीम में चयन तय नहीं था लेकिन अब वह तीन विश्व कप (2010, 2014, 2018) में गोल करने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए हैं। 

पढ़ें: 2018 World Cup: प्री-क्वॉर्टर से पहले दो ताकतवर टीमों इंग्लैंड-बेल्जियम की भिड़ंत आज, नजरें हैरी केन पर

होंडा ने पूर्व में कहा था जापान विश्व कप जीत सकता है और अब भी वह अपने बयान पर कायम हैं। होंडा ने रूस के लिए रवाना होने से पहले कहा था, 'मैं जानता हूं कि मैंने जापानी लोगों से वादा किया है कि हम विश्व कप जीतेंगे। मैं उसे भूला नहीं हूं।' 

जापान के कप्तान माकोतो हासेब ने कहा कि उनकी टीम पोलैंड के खिलाफ पूरे तीन अंक हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी। उन्होंने कहा, 'भले ही हमने दो मैचों में चार अंक हासिल किए हैं लेकिन हमारे लिए अगला मैच निर्णायक होगा। हम इस मैच में तीन अंक हासिल करने के उद्देश्य से उतरेंगे।' 

ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Japan vs Poland Preview, Japan eye to seal last-16 berth

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे