World Cup: 'मानजुकिच', वह लाजवाब खिलाड़ी, जिसके जादुई खेल ने क्रोएशिया को फाइनल में पहुंचा दिया

By भाषा | Updated: July 12, 2018 16:30 IST2018-07-12T16:29:22+5:302018-07-12T16:30:57+5:30

Mario Mandzukic: मारियो मानजुकिच के लाजवाब खेल ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रोएशिया के सफर को यादगार बना दिया

FIFA World Cup 2018: Mario Mandzukic, man behind Croatia incredible performance | World Cup: 'मानजुकिच', वह लाजवाब खिलाड़ी, जिसके जादुई खेल ने क्रोएशिया को फाइनल में पहुंचा दिया

मारियो मानजुकिच

मॉस्को, 12 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ विजयी गोल करके क्रोएशियाई फुटबॉल प्रेमियों के नूरे नजर बने मारियो मानजुकिच ने फुटबॉल का ककहरा अपने देश में नहीं बल्कि जर्मनी में सीखा था क्योंकि क्रोएशिया की आजादी के लड़ाई के दौरान उनके माता-पिता को वहां भेज दिया गया था। 

क्रोएशिया में 1991 से 1995 के बीच आजादी की लड़ाई के दौरान मानजुकिच के माता-पिता को जर्मनी भेज दिया गया था। उन्होंने 1992 में स्टटगार्ट के समीप जर्मन क्लब टीएसएफ डिजिंजेन के लिए खेलना शुरू किया। क्रोएशिया के 1995 में आजाद होने के बाद वे स्वदेश लौटे और 1996 से 2003 के बीच एनके मारसोनिया क्लब के लिए खेले। 

वह 2005 में एनके जगरेब टीम में शामिल हुए और चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे बड़े क्लबों के लिए खेलते आए। जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख के लिए खेल चुका यह फॉरवर्ड एटलेटिको मैड्रिड का हिस्सा रहा है और फिलहाल युवेंटस के लिए खेलता है।

पढ़ें: FIFA: फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में सराबोर हुआ क्रोएशिया, फैंस की तस्वीरें कर देंगी हैरान

अपनी आक्रामकता और मानसिक दृढ़ता के लिए कोचों के चहेते रहे मानजुकिच दबाव के क्षणों में गोल करने में माहिर हैं। डेनमार्क के खिलाफ अंतिम 16 के मैच में भी उन्होंने बराबरी का गोल दागा था जिसके बाद मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा और बाद में पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जीत दर्ज की।

पढ़ें: इंग्लैंड को हरा World Cup इतिहास में पहली बार फाइनल में क्रोएशिया, तीन बार के फाइनलिस्ट फ्रांस से होगा मुकाबला

मेजबान रूस के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में भी आंद्रेज क्रामारिच के बराबरी के गोल के सूत्रधार वही थे। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को 109वें मिनट में गोल करके उन्होंने क्रोएशिया को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। 

Web Title: FIFA World Cup 2018: Mario Mandzukic, man behind Croatia incredible performance

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे