FIFA: फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में सराबोर हुआ क्रोएशिया, फैंस की तस्वीरें कर देंगी हैरान

By भाषा | Published: July 12, 2018 02:39 PM2018-07-12T14:39:54+5:302018-07-12T14:41:16+5:30

Croatia: इंग्लैंड को हराकर पहली बार फीफी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया में जश्न का सैलाब उमड़ पड़ा

FIFA World Cup 2018: Croatia fans erupt in celebrations as Croatia advances to final | FIFA: फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में सराबोर हुआ क्रोएशिया, फैंस की तस्वीरें कर देंगी हैरान

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में डूबा क्रोएशिया

जगरेब, 12 जुलाई: पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया में मानों जज्बात का सैलाब उमड़ पड़ा। कहीं आंसू छलके तो कहीं ठहाके बिखरे। कहीं पटाखे छूटे तो कहीं नारों के शोर से आसमान गूंज उठा। सरकारी एचआरटी टीवी के कमेंटेटर ड्रागो कोसिच खुशी से चीखते हुए बोले, 'क्रोएशिया विश्व कप फाइनल में, शानदार, सबसे बड़ा चमत्कार रूस में ।' 

जगरेब के मुख्य चौक पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी उमड़ पड़े। क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लूका मोडरिक ने कहा, 'हम गौरवान्वित और खुश हैं। हम यहां नहीं रुकेंगे।' विजयी गोल करने वाले मनजुकिच ने कहा, 'महान टीमें ही इंग्लैंड के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर सकती हैं। हम शेरों की तरह खेले।' 



सड़कों पर क्रोएशिया के ध्वज के लाल , सफेद और नीले रंग लपेटे लोगों का समूह खुशी में नाचता और गाता नजर आया। अपने दोस्तों के साथ जश्न में सराबोर फ्रान कूलिच ने कहा, 'यह जज्बात से भरी शाम है। हमारे लिये यह बहुत बड़ी जीत है।'


पढ़ें: इंग्लैंड को हरा World Cup इतिहास में पहली बार फाइनल में क्रोएशिया, तीन बार के फाइनलिस्ट फ्रांस से होगा मुकाबला

कैफे और होटलों में वेटरों, कर्मचारियों, टीवी कमेंटेटरों और अस्पतालों में नर्सों ने भी लाल और सफेद जर्सी पहन रखी थी। कुछ दुकानें जल्दी बंद हो गई ताकि स्टाफ मैच देख सकें।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Croatia fans erupt in celebrations as Croatia advances to final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे