2018 World Cup: 'अगर-मगर' में फंसी गत चैंपियन जर्मनी की राह, दक्षिण कोरिया से मुकाबला आज

By भाषा | Published: June 27, 2018 01:02 PM2018-06-27T13:02:09+5:302018-06-27T13:02:09+5:30

Germany vs South Korea Preview: जर्मनी की टीम अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया को बड़े अंतर से मात देने के इरादे से उतरेगी

FIFA World Cup 2018: Germany vs South Korea Preview, Road to last-16 is tough for Germany | 2018 World Cup: 'अगर-मगर' में फंसी गत चैंपियन जर्मनी की राह, दक्षिण कोरिया से मुकाबला आज

टोनी क्रूस, जर्मनी

कजान (रूस), 27 जून। पहले मैच में मेक्सिको से हार के बाद दूसरे मैच में टोनी क्रूज के गोल के रूप संजीवनी पाने वाले जर्मनी की आगे की डगर ग्रुप एफ की अन्य टीमों की तरह अगर-मगर में फंसी हुई है और ऐसे में दक्षिण कोरिया के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में छोटी सी भी चूक मौजूदा चैंपियन को भारी पड़ सकती है। 

क्रूज ने स्वीडन के खिलाफ दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में गोल करके जर्मनी को 2-1 से जीत दिलाई लेकिन टीम को अब भी मैक्सिको के खिलाफ 0-1 से हार कचोट रही है। 

जोआकिम लोउ की टीम को अगर विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने वाली मौजूदा चैंपियन टीमों की सूची में छठे स्थान पर नाम दर्ज कराने से बचना है तो उसे दक्षिण कोरिया के खिलाफ पिछली गलतियों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। 

1938 के बाद से कभी पहले दौर से बाहर नहीं हुआ है जर्मनी 

जर्मनी की टीम 1938 के बाद से पहले दौर से बाहर नहीं हुई है लेकिन ग्रुप एफ में स्थिति बड़ी जटिल बनी हुई है। मेक्सिको के छह अंक हैं लेकिन उसकी नॉकआउट में जगह पक्की नहीं है जबकि दक्षिण कोरिया का एक भी अंक नहीं है लेकिन वह भी अंतिम-16 में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है। 

पढ़ें: World Cup 2018: ब्राजील की प्री-क्वॉर्टर फाइनल के लिए सर्बिया से भिड़ंत, नजरें फिर से नेमार पर

जर्मनी और स्वीडन दोनों के तीन-तीन अंक हैं और बुधवार को जीत दर्ज करने पर भी उनका अंतिम-16 में स्थान तय नहीं हो पाएगा। ऐसे में उन दोनों की निगाह बड़ी जीत दर्ज करने पर लगी है। 

जर्मनी अगर दक्षिण कोरिया को दो गोल के अंतर से हरा देता है तो वह अंतिम-16 में पहुंच जाएगा। दक्षिण कोरिया भले ही मेक्सिको से 1-2 और स्वीडन से 0-1 से हार गया लेकिन वह भी बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। अगर स्वीडन हार जाता है और दक्षिण कोरिया बड़ी जीत दर्ज करता है तो यह एशियाई टीम बेहतर गोल अंतर से क्वॉलीफाई कर जाएगी।

पढ़ें: फीफा विश्व कप: अर्जेंटीना की जीत के बाद 'अश्लील इशारा' कर विवादों में घिरे माराडोना, फिर पड़े बीमार

अगर जर्मनी और स्वीडन दोनों ड्रॉ खेलते हैं तो फिर जिसके अधिक गोल होंगे तो वह टीम आगे बढ़ेगी। अगर गोल अंतर समान रहता है तो फिर जर्मनी अंतिम-16 में पहुंचेगा क्योंकि उसने पिछले मैच में स्वीडन को हराया था। 

पढ़ें: FIFA World Cup: मेसी और रोजो ने अर्जेंटीना को बचाया, नाइजीरिया पर 2-1 की रोमांचक जीत

जर्मनी की निगाह फिर से मार्को रेयुस और क्रूज पर टिकी रहेगी जिन्होंने पिछले मैच में गोल दागे थे। रेयुस भी जानते हैं कि उनकी टीम को अब बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, 'हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और हमें हर हाल में यह मैच जीतना होगा केवल 1-0 से नहीं बल्कि बड़े अंतर से।' 

पढ़ें: डिएगो माराडोना ने दागा था 'सदी का सबसे बेहतरीन गोल', आज भी फैंस रह जाते हैं हैरान!

जर्मनी को फिर से आक्रामक खेल दिखाना होगा लेकिन दक्षिण कोरिया भी उसकी चुनौती के लिए तैयार है। दक्षिण कोरिया के मिडफील्डर जु से जोंग ने कहा, 'जर्मनी ने पिछले दोनों मैचों में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन हमें लगता है कि हम अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं। हम जवाबी हमले करके गोल करने की कोशिश करेंगे।' 

Web Title: FIFA World Cup 2018: Germany vs South Korea Preview, Road to last-16 is tough for Germany

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे