FIFA World Cup: ब्राजील को हराकर दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा बेल्जियम
By सुमित राय | Updated: July 5, 2018 19:09 IST2018-07-05T19:09:15+5:302018-07-05T19:09:15+5:30
FIFA World Cup 2018 Brazil vs Belgium 2nd Quarter: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील की टीम का सामना बेल्जियम से होगा।

FIFA World Cup 2018 Brazil vs Belgium 2nd Quarter Match Preview and Analysis
कजान, पांच जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील की टीम का सामना बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने गुप राउंड में तीनों मैच जीतकर अंतिम-16 में प्रवेश किया, जहां उसने दो गोलों से पिछड़ने के बाद गजब का जज्बा दिखाते हुए जापान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। वहीं ब्राजील की टीम ने अंतिम-16 में मेक्सिको को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं। इस मैच में ब्राजील के स्टार नेमार भी फॉर्म में वापस आ गए और एक गोल किया था।
सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली ब्राजील की टीम अपने छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी तो वहीं तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा। बेल्जियम अगर ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका दूसरा सेमीफाइनल होगा। बेल्जियम इससे पहले 1986 में मेक्सिको में हुए विश्व के सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे अर्जेटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। (यह भी पढ़ें- FIFA, ब्राजील Vs बेल्जियम: जानें कहां और कब देख पाएंगे के बीच लाइव मुकाबला)
इस मैच में बेल्जिय की टीम पर बहुत ज्यादा दबाव होगा, क्योंकि साल 2002 के विश्वकप में ब्राजील ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। ऐसे में बेल्जियम की टीम ब्राजील से उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी, लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होगा। क्योंकि बेल्जियम की टीम पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों फीफा विश्व कप 2014 और यूईएएफ यूरो 2016 में क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हुई है। (यह भी पढ़ें- FIFA, फ्रांस Vs उरुग्वे: जानें कहां और कब देख पाएंगे के बीच लाइव मुकाबला)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेल्जियम
- कोच: रॉबर्टो मार्टिनेज
- गोलकीपर्स: कोएन कास्टील्ज, थिबॉट कर्टोइस, साइमन मिग्नोलेट
- डिफेंडर्स: टॉबी एल्डरविरेल्ड, डेड्रिक बोयाटा, विन्सेंट कॉम्पनी, थॉमस म्यूनियर, थॉमस वर्माएलन, जन वर्टोंगेन
- मिडफील्डरर्स: यानिक कैरास्को, केविन डी ब्रुयने, मूसा डेम्बेले, लिंडर डेंडोन्कर, मरौने फेल्लैनी, ईडन हजार्ड, थोर्गन हजार्ड, अदनान जानुजाज, ड्रिज मेरटेन्स, यौरी टिलेमन्स, एक्सेल विट्सेल
- फॉर्वर्ड्स: मिची बटशुयी, नासेर चाडली, रोमेलू लुकाकू
- सब्सिट्यूट: लौरेंट सीमन
ब्राजील
- कोच: टाइट
- गोलकीपर्स: एलिसन, एंडरसन, कैसियो।
- डिफेंडर्स: डैनिलो, फैगनर, मार्सेलो, फिलिपे लुईस, थियागो सिल्वा, मारक्यून्हो, मिरांडा, पेडरो गेरोमल।
- मिडफील्डरर्स: कैसेमिरो, फर्नांडिन्हो, पाउलिन्हो, फ्रेड, रेनाटो अगस्टो, फिलिपो काउटिन्हो, विलियम, डगलस कोस्टा।
- फॉर्वर्ड्स: नेमार, तायसन, ग्रैबियल जीजस, रॉबर्टो फिरमिनो।