COVID-19: 'प्रधानमंत्री राहत कोष' में दान करेगा फुटबॉल महासंघ, जानिए कितनी होगी रकम
By भाषा | Updated: April 1, 2020 14:56 IST2020-04-01T14:56:04+5:302020-04-01T14:56:04+5:30
देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1700 से अधिक लोग संक्रमित हैं।

COVID-19: 'प्रधानमंत्री राहत कोष' में दान करेगा फुटबॉल महासंघ, जानिए कितनी होगी रकम
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1700 से अधिक लोग संक्रमित हैं।
एआईएफएफ ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने का संकल्प लिया है।’’
भारतीय फुटबॉल टीम के भी कई सदस्य निजी स्तर पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।