Coronavirus: ऑस्ट्रेलिया में महामारी के चलते आपातकाल जैसी स्थिति, संकट के बावजूद खेले गए मैच

By भाषा | Published: March 21, 2020 04:04 PM2020-03-21T16:04:08+5:302020-03-21T16:04:08+5:30

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 350 हो गई है। देश के कुछ राज्यों ने आपातकाल जैसी स्थिति घोषित करते हुए पृथकता नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है।

Coronavirus: Australian football starts its season amid the coronavirus outbreak | Coronavirus: ऑस्ट्रेलिया में महामारी के चलते आपातकाल जैसी स्थिति, संकट के बावजूद खेले गए मैच

Coronavirus: ऑस्ट्रेलिया में महामारी के चलते आपातकाल जैसी स्थिति, संकट के बावजूद खेले गए मैच

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास में दर्शकों के बिना शनिवार को तीन मुख्य फुटबॉल लीग के मैचों का आयोजन किया। वायरस को लेकर दुनिया भर में कई प्रतियोगितायें स्थगित कर दी गयी हैं, जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है ताकि लोग इकट्ठे नहीं हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने के बावजूद राष्ट्रीय रग्बी लीग, फुटबॉल की ए लीग और ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के मैच खेले गये। एएफएल ने अपना 22 दौर का सत्र शुरू किया, जबकि रग्बी लीग में दूसरे दौर के मैच खेले गये।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 350 हो गई है। देश के कुछ राज्यों ने आपातकाल जैसी स्थिति घोषित करते हुए पृथकता नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को घोषणा की कि विदेश से ऑस्ट्रेलिया आने वाले किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह तक खुद को अलग रखना होगा। साथ ही विदेशी बंदरगाहों से आने वाले जहाजों को ऑस्ट्रेलिया में ठहरने नहीं दिया जाएगा।

न्यू साउथ वेल्स से रविवार से 37 मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 171 हो गई है। विक्टोरिया में 13 नये मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही इसकी चपेट में आए लोगों की संख्या 71 हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत के बाद मृतकों की संख्या पांच हो गई है।

कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जबकि विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडबल्यू) और क्वींसलैंड सरकारों ने पृथकता नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। एनएसडबल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हजार्ड ने कहा कि जन स्वास्थ्य अधिनियम की आपातकालीन धाराओं के तहत 500 से अधिक लोगों का कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों पर 33,911 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर उनका कार्यक्रम जारी रहता है तो हर दिन 16,953 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना चुकाना होगा।

Web Title: Coronavirus: Australian football starts its season amid the coronavirus outbreak

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे