कोरोना वायरस के बीच फैंस को राहत, जुलाई तक शुरू होगी चाइनीज सुपर लीग
By भाषा | Updated: April 20, 2020 12:05 IST2020-04-20T12:05:50+5:302020-04-20T12:05:50+5:30
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं...

कोरोना वायरस के बीच फैंस को राहत, जुलाई तक शुरू होगी चाइनीज सुपर लीग
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई चीन सुपर लीग (सीएसएल) का सत्र जून के अंत या जुलाई की शरुआत में शुरू किया जा सकता है। फुटबॉल क्लब ग्वांग्झू आर एंड एफ के अध्यक्ष हुआंग शेंगहुआ ने यह जानकारी दी।
यूरोप सहित दुनिया भर की स्थगित लीगों की नजरें सीएसएल पर टिकी हैं क्योंकि वे देखना चाहते हैं कि लीग को दोबारा शुरू करने में किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
सीएसएल 22 फरवरी को शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे निलंबित कर दिया गया। दिसंबर में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण इसके बाद दुनिया भर में फैल गया।
चीन की मीडिया ने शेंगहुआ के हवाले से कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति के विश्लेषण के आधार पर नया सत्र जून के अंत में या जुलाई की शुरुआत में शुरू हो सकता है।’’
शेंगहुआ ने कहा कि पूरे सत्र का आयोजन किया जा सकता है जिसमें प्रत्येक टीम पूरे 30 मैच खेलेगी। मीडिया में आई खबरों में हालांकि यह संकेत नहीं दिए गए हैं कि चीन फुटबाल संघ से इस संबंध में औपचारिक घोषणा की उम्मीद है या नहीं।