प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगे चेन्नई सिटी और आईजोल एफसी

By भाषा | Updated: March 19, 2021 16:56 IST2021-03-19T16:54:07+5:302021-03-19T16:56:08+5:30

Chennai City and Aizawl FC will face each other for prestige | प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगे चेन्नई सिटी और आईजोल एफसी

प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगे चेन्नई सिटी और आईजोल एफसी

कल्याणी, 19 मार्च चेन्नई सिटी एफसी और आईजोल एफसी शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में केवल प्रतिष्ठा के लिये एक दूसरे का सामना करेंगे।

चेन्नई की टीम का दूसरे डिवीजन में खिसकना लगभग तय है जबकि आईजोल एफसी की शीर्ष डिवीजन में बने रहने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। आईजोल के 12 मैचों में 18 जबकि चेन्नई के 12 मैचों में 12 अंक हैं।

चेन्नई ने पिछले मैच में इंडियन एरोज को 5-0 से हराया था और उसके मुख्य कोच सत्यसागर ने कहा कि टीम अगले मैच में भी पूरे अंक हासिल करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे दो मैचों में हम छह अंक चाहते हैं। हमने जिस तरह से अन्य टीमों के खिलाफ खेल दिखाया वैसा ही खेल इस मैच में भी खेलेंगे। उम्मीद है कि हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा। ’’

आईजोल एफसी को पिछले मैच में इंडियन एरोज से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम अब सकारात्मक परिणाम के साथ लीग का अंत करना चाहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennai City and Aizawl FC will face each other for prestige

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे