लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम चेल्सी ने कहा कि वह खिलाड़ियों के वेतन में कोई कटौती नहीं करेगी लेकिन कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति में निपटने में मदद के तौर पर उन्हें दान करना चाहिए।
इस फुटबॉल क्लब से जारी बयान में कहा गया, ‘‘चेल्सी बोर्ड के प्रतिनिधियों ने हाल ही में पुरुषों की शीर्ष टीम के साथ व्यापक चर्चा की है कि कोरोना वायरस संकट के दौरान वे क्लब में किस तरह से वित्तीय योगदान दे सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल टीम वित्तीय रूप से क्लब के लिए योगदान नहीं देगी। बोर्ड ने टीम को सुझाव दिया है कि वे धर्मार्थ का समर्थन करें।’’
कोरोना संकट की वजह से दुनिया भर में खेल गतिविधियां थमी हुई हैं और इससे फुटबॉल समेत सभी खेल संघों को तगड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है और कई संघ खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर चुके हैं।
कोरोना वायरस महामारी से अब तक दुनिया भर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले यूके में इस घातक वायरस की वजह से 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।