कैम्प नोउ, 15 मार्च: लियोनल मेसी के जादुई प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना बुधवार को अंतिम-16 के दूसरे लेग में चेल्सी को 3-0 (कुल 4-1) से हराकर चैंपियंस लीग के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है।
बुधवार को खेले गए मैच में मेसी ने अपने करियर का सबसे तेज गोल दागा और इस मैच में दो गोल दागते हुए चैंपियंस लीग में अपने 100 गोल पूरे कर लिए। मेसी के इस दमदार प्रदर्शन के आगे चेल्सी की टीम टिक नहीं पाई और दूसरे चरण का मैच 3-0 से गंवा बैठी। पहले चरण का मैच 1-1 से बराबर रहा था, लेकिन दूसरे चरण के मैच में बार्सिलोना के सामने चेल्सी की टीम फीकी नजर आई।
इस मैच में मेसी ने पहला गोल महज 2 मिनट 8 सेकेंड में दाग दिया, जो उनके करियर का सबसे कम समय में दागा गया गोल है। मेसी ने इससे पहले अपना सबसे तेज गोल 2 मिनट 26 सेकेंड में 2014 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खिलाफ दागा था।
चैंपियंस लीग में मेसी ने अपना सबसे तेज गोल 2 मिनट 46 सेकेंड में 2016 में सेल्टिक के खिलाफ दागा था। वहीं बार्सिलोना के लिए मेसी ने अपना सबसे तेज गोल 2 मिनट 36 सेकेंड में अगस्त 2010 में ला लीगा में रेसिंग सैंटेंडर के खिलाफ दागा था।
मेसी ने इसके साथ ही अपने 123वें मैच में चैंपियंस लीग में अपने 100 गोल पूरे किए और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए। रोनाल्डो के नाम चैंपियंस लीग में 148 मैचों में 117 गोल हैं।
मेसी चेल्सी के खिलाफ अपने पहले आठ मैचों में गोल करने में नाकाम रहे थे जो उनका किसी भी टीम के खिलाफ बिना सबसे लंबा गोलरहित समय था, लेकिन चैंपियंस लीग के दोनों चरणों में तीन गोल दागते हुए मेसी ने इस सूखे को शानदार अंदाज में खत्म कर दिया।