नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव में बंद, ब्राजील की महिला ने लगाया था आरोप

By भाषा | Updated: July 30, 2019 12:10 IST2019-07-30T12:10:05+5:302019-07-30T12:10:05+5:30

ब्राजील पुलिस ने फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव के कारण बंद कर दी है।

Brazil police ends Neymar rape probe over lack of evidence | नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव में बंद, ब्राजील की महिला ने लगाया था आरोप

नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव में बंद, ब्राजील की महिला ने लगाया था आरोप

Highlightsनेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव के कारण बंद कर दी है।साओ पाउलो अटॉर्नी जनरल के कार्यायल ने यह जानकारी दी।

साओ पाउलो, 30 जुलाई। ब्राजील पुलिस ने फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव के कारण बंद कर दी है। साओ पाउलो अटॉर्नी जनरल के कार्यायल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

साओ पाउलो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की प्रवक्ता ने ‘एएफपी’ को बताया कि पुलिस के इस फैसले को मंगलवार को अभियोजन पक्ष को सौंपा जाएगा, जिसके पास मामले का मूल्यांकन करने के लिए 15 दिन का समय है। मामले पर अंतिम फैसला न्यायाधीश द्वारा ही लिया जाएगा।

नेमार के प्रवक्ता ने कहा कि वह पुलिस के फैसले पर कोई टिप्पणी करने को अभी तैयार नहीं हैं। साओ पाउलो पुलिस मामले पर मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन करेगी। ब्राजील की एक महिला ने नेमार पर मई में पेरिस के एक होटल में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। नेमार ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Web Title: Brazil police ends Neymar rape probe over lack of evidence

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Neymarनेमार