एक साथ दो महिलाओं से शादी करेंगे रोनाल्डिन्हो? स्टार फुटबॉलर ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2018 03:00 PM2018-05-25T15:00:58+5:302018-05-25T15:08:33+5:30

रोनाल्डिन्हो ने 2016 में बीट्रिज को डेट करना शुरू किया था लेकिन प्रिसकिला से उनके संबंध इससे भी पहले से रहे हैं।

brazil football star ronaldinho denies reports to marry two girlfriend at same time | एक साथ दो महिलाओं से शादी करेंगे रोनाल्डिन्हो? स्टार फुटबॉलर ने दिया ये जवाब

Ronaldinho

नई दिल्ली, 25 मई: पूर्व ब्राजीलियाई स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने एक साथ दो गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने की मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है। साथ ही रोनाल्डिन्हो ने इसे सबसे बड़ा झूठ भी करार दिया। रोनाल्डिन्हो ने एक संगीत कार्यक्रम में अखबार ग्लोबो एस्पोर्ट से कहा, 'यह सबसे बड़ा झूठ है। मैं शादी नहीं कर रहा।'

एक दिन पहले ही मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि रोनाल्डिन्हो दिसंबर से इन दोनों के साथ रह रहे हैं। ब्राजील के अखबार ओ डिया के मुताबिक रोनाल्डिन्हो इसी साल अपनी गर्लफ्रेंड प्रिसकिला कोएलहो और बीट्रिज सोउजा से अगस्त में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह तीनों फिलहाल रियो डि जनेरियो में 50 लाख पाउंड के घर में रह रहे हैं। (और पढ़ें- बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ मैदान में वापसी को तैयार, इस टी20 टूर्नामेंट में दिखाएंगे कमाल)

रोनाल्डिन्हो ने 2016 में बीट्रिज को डेट करना शुरू किया था लेकिन प्रिसकिला से उनके संबंध इससे भी पहले से रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोनाल्डिन्हो दोनों को खर्च के लिए करीब 1.36 लाख रुपये देते हैं। साथ ही एक जैसे गिफ्ट भी समय-समय पर रोनाल्डिन्हो अपनी दोनों गर्लफ्रेंड को देते हैं ताकि कोई विवाद न हो। ब्रजीलियाई पत्रकार लियो डियास के अनुसार रोनाल्डिन्हो ने पिछले साल जनवरी में दोनों से शादी के बारे में पूछा था और उन्हें रिंग भी भेट की थी। 

रिपोर्ट्स के अनुसार रोनाल्डिन्हो के पड़ोस में रहने वाले गायक जॉर्ज वर्सिलो ने इस शादी में म्यूजिक से जुड़ी सारी जिम्मेदारियों को निभाने की बात कही है। इसके अलावा माना जा रहा ऐसी खबरें भी आईं कि कई जानी-मानी हस्तियां इस शादी में शिरकत करेंगी।

रोनाल्डिन्हो स्पेन के ला लीग में बार्सिलोना के लिए खेलने वाले सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। साथ ही उनके नाम फुटबॉल से जुड़ी कई उपलब्धियां हैं। वह 2002 में ब्राजील द्वारा जीते गए फीफा वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे हैं और उनकी मौजूदगी में बार्सिलोना ने 2004-05 और 2005-06 का ला लीगा खिताब और 2010-11 का चैम्पियंस लीग भी जीता है। (और पढ़ें- इस श्रीलंकाई क्रिकेटर के पिता की गोली मारकर हत्या, वेस्टइंडीज दौरे से नाम लिया वापस)

Web Title: brazil football star ronaldinho denies reports to marry two girlfriend at same time

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे