बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार जमाया बुंदेसलीगा के खिताब पर कब्जा

By भाषा | Published: June 17, 2020 12:44 PM2020-06-17T12:44:51+5:302020-06-17T12:44:51+5:30

Bayern Munich: रॉबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार जमाया बुंदेसलीगा के खिताब पर कब्जा

Bayern Munich beat Werder Bremen to clinch eighth straight Bundesliga title | बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार जमाया बुंदेसलीगा के खिताब पर कब्जा

बायर्न म्यूनिख ने आठवीं बार जीता बुंदेसलीगा का खिताब (Twitter)

Highlightsबायर्न म्यूनिख ने वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर आठवीं बार जीता बुंदेसलीगा का खिताबरॉबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने आठवीं बार जीता खिताब

ब्रेमेन (जर्मनी): बायर्न म्यूनिख ने रॉबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं। इस जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। डोर्टमंड अपने बाकी बचे तीन मैचों में अधिक से अधिक नौ अंक ही हासिल कर सकता है।

वर्डर ने बायर्न को पहले हाफ में अधिकतर समय रोके रखा लेकिन चैंपियन टीम आखिर में गोल करने में सफल रही। लेवोनडोवस्की ने यह गोल खेल के 43वें मिनट में किया। जेरोम बोटेंग ने लेवोनडोवस्की की तरफ गेंद बढ़ायी जिसे उन्होंने अपनी छाती से नियंत्रित करके खूबसूरत शॉट से गोल के अंदर पहुंचाया।

लेवोनडोवस्की ने दागा बुंदेसलीगा में इस सीजन का 31वां गोल

यह बुंदेसलीगा के इस सत्र में उनका 31वां गोल है। बायर्न के अलफोंसो डेविस को 79वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला जिसके बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। गोलकीपर मैनुअल नेयुर ने अंतिम क्षणों में युवा ओसाको के हेडर का शानदार बचाव किया।

बायर्न ने पिछले महीने बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं और इस तरह से अपना कुल 30वां खिताब जीता। कोरोना वायरस के कारण यह लीग मार्च से ठप्प पड़ी थी। बायर्न अब खिताब की तिकड़ी बनाने की राह पर है। उसे चार जुलाई को जर्मन कप फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ना है और वह चैंपियन्स लीग के खिताब की दौड़ में भी है।

बुंदेसलीगा के एक अन्य मैच में अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न को यूनियन बर्लिन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह दूसरी डिवीजन में खिसक गया।

Web Title: Bayern Munich beat Werder Bremen to clinch eighth straight Bundesliga title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे