ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर रियान ग्रांट के गोल की बदौलत सिडनी एफसी ने अतिरिक्त समय तक चले फाइनल में मेलबर्न सिटी एफसी को 1-0 से हराकर अपना पांचवां ए-लीग चैम्पियनशिप खिताब जीता।
रविवार को वेस्टर्न सिडनी स्टेडियम में खेले गये इस फाइनल में 90 मिनट बाद दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था, जिससे मैच अतिरिक्त समय में चला गया।
अतिरिक्त समय का पहला हाफ दो विवादास्पद वीडियो फैसले वाला रहा जिसमें मेलबर्न सिटी के हैरिसन डेलब्रिज के 18वें मिनट को ‘वीडियो समीक्षा प्रणाली’ के बाद खारिज कर दिया गया और फिर सिडनी के एडम डि फोंड्रे को 28 मिनट में पेनल्टी नहीं दी गयी।