FIFA World Cup: फुटबॉल के महाकुंभ में खेलेंगी ये 32 टीमें, जानिए किस ग्रुप में है कौन सी टीम

By सुमित राय | Published: May 31, 2018 09:54 AM2018-05-31T09:54:59+5:302018-05-31T09:56:02+5:30

2018 FIFA World Cup: फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' का आगाज 14 जून से होगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा।

2018 FIFA World Cup: Meet the all Teams and their Group | FIFA World Cup: फुटबॉल के महाकुंभ में खेलेंगी ये 32 टीमें, जानिए किस ग्रुप में है कौन सी टीम

2018 FIFA World Cup: Meet the all Teams and their Group

फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' का आगाज 14 जून से होगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा। 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा।  फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोगों के बैठने की जगह है।

इस साल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि 1930 से फीफा वर्ल्डकप की शुरुआत हुई थी और हर 4 सालों पर होने वाले इस फुटबॉल के महासंग्राम में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर बंधा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें और उनके ग्रुप्स -

ग्रुप एग्रुप बीग्रुप सीग्रुप डीग्रुप ईग्रुप एफग्रुप जीग्रुप एच
        
रुसपुर्तगालफ्रांसअर्जेंटीनाब्राजीलजर्मनीबेल्जियमपौलेंड
सउदी अरबस्पेनऑस्ट्रेलियाआइसलैंडस्विट्जरलैंडमेक्सिकोपनामासेनेगल
इजिप्टमोरक्कोपेरूक्रोएशियाकोस्टारिकास्वीडनट्यूनीशियाकोलंबिया
उरुग्वेईरानडेनमार्कनाइजीरियासर्बियासाउथ कोरियाइंग्लैंडजापान

रूस के इन 11 शहरों में होंगे मैच

फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी। रूस के 11 शहरों (12 मैदान)  मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में मैच खेले जाएंगे।

Web Title: 2018 FIFA World Cup: Meet the all Teams and their Group

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे