लाइव न्यूज़ :

वैलेंटाइन डे पर अनलिमिटेड फूड, ड्रिंक्स के लिए जाएं इन 4 रेस्टोरेंट, बिल पर मिलेगा 50% का डिस्काउंट

By गुलनीत कौर | Updated: February 14, 2019 12:00 IST

वैलेंटाइन डे पर अगर आप पार्टनर के साथ एन्जॉय करने की अच्छी और सस्ती जगह खोज रहे हैं तो आपको यहां बताए जा रहे रेस्टोरेंट पर एक नजर डालनी चाहिए। ये सभी रेस्टोरेंट वैलेंटाइन डे के मौके बेहतरीन डिस्काउंट दे रहे हैं।

Open in App

वैलेंटाइन डे है और शाम को सेलिब्रेट ना किया जाए, ऐसा हो नहीं सकता। हर कोई अपने बजट के हिसाब से वैलेंटाइन मना ही लेता है। जिनका बजट ज्यादा हो वो कपल्स ट्रिप पर निकल जाते हैं। जिनका कम हो वो आसपास की जगहों पर ही डिनर कर लेते हैं। कुछ वक्त की कमी के कारण घर पर ही वैलेंटाइन मनाते हैं। लेकिन यहां हम आपको आपके करीब के कुछ रेस्टोरेंट के बेहतरीन ऑफर्स बताने जा रहे हैं, जो पॉकेट फ्रेंडली भी हैं और आपका वैलेंटाइन भी अच्छी तरह मनाया जा सकता है।

राउंडअप कैफे वैलेंटाइन ऑफर

लेकिन उससे पहले एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे, जिसकी खबर बेहद वायरल हो रही है। वैलेंटाइन के एक ऑफर के चलते इन्स्टाग्राम पर इस रेस्टोरेंट की काफी चर्चा है। यह रेस्टोरेंट एक ऐसा ऑफर दे रहा है जो आजतक वैलेंटाइन के मौके पर किसी और रेस्टोरेंट ने कभी नैन दिया होगा। ऑफर के मुताबिक आप यहां जाएं, अपने एक्स पार्टनर की तस्वीर जलाएं और बदले में मुफ्त में एक मीठी डिश खाकर आएं।

सुनने में अजीब लगा ना? लेकिन यह कोई मजाक नहीं बल्कि सचमुच का ऑफर है। बेंगलुरु स्थित 'राउंडअप कैफे' में यह ऑफर चल रहा है। यहां आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की तस्वीर लेकर जाएं। सबके सामने उसे जलाएं। विडियो बनाएं। इस विडियो को वे अपने रेस्टोरेंट के इन्स्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद आपको मुफ्त में टेस्टी डिश खाने को मिलेगी। यह ऑफर पूरे वैलेंटाइन वीक तक मान्य रहा और आज इसका आख़िरी दिन है।

यह भी पढ़ें: 

वैलेंटाइन डे पर रेस्टोरेंट के ऑफर (Valentine's Day restaurant deals):

1) दि बियर कैफे

लखनऊ के गोमती नगर इलाके के 'दि बियर कैफे' में मात्र 999 रूपये में अनलिमिटेड मंचीज के साथ 3 मोकटेल मिल रही हैं। लेकिन अगर आप सिंगल हैं और अकेले जा रहे हैं तो आपके लिए भी ऑफर है। वेज वालों के लिए 599 रूपये और नॉन-वेज वालों के लिए 699 रूपये का ऑफर है।

2) फॉरेन ढाबा, राजौरी गार्डन

दिल्ली के फेमस राजौरी गार्डन के फॉरेन ढाबा रेस्टोरेंट में वैलेंटाइन पर एक खास डिश मिल रही है। यह है एक पिज्जा जिसे हार्ट शेप में बनाया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट मने बुफे सिस्टम है और यहां सिर्फ वैलेंटाइन के लिए बुफे के साथ आपको हार्ट शेप पिज्जा भी मिलेघा। इसे देख आपके वैलेंटाइन का दिल जरूर खुश हो जाएगा।

3) कर्मा किस्मत

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश जैसे हाई-फाई एरिया में कर्मा किस्मत नाम का एक रेस्टोरेंट है। लेकिन वैलेंटाइन पर यहां भी खास ऑफर चल रहा है। बुफे लंच या डिनर के साथ रेस्टोरेंट वैलेंटाइन के मौके पर अपने मेहमानों को 33 फीसदी की छूट दे रहा है। तो यहां आप जितना भी खाएं, बिल कम ही आएगा।

4) दि बारबेक्यू कंपनी

यह रेस्टोरेंट दिल्ली की 3 लोकेशन पर है। जनकपुरी, कड़कड़डूमा, गुडगाँव। यहां आपको ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर बिल पर 50% का डिस्काउंट मिलेगा। यहां भी बुफे सिस्टम है। आप अनलिमिटेड फूड और डिजर्ट का लुत्फ उठा सकते हैं। 

टॅग्स :वैलेंटाइन डे
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना, वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी!

भारतValentine's Day Special: इस जहां में मोहब्बत के सिवा और कुछ न हो

पूजा पाठValentine Day 2025: परमात्मा का वरदान होता है पवित्र प्रेम?, वैलेंटाइन दिवस विशेष...

भारतValentine Day 2025: 63 फीसदी भारतीय लव लाइफ से संतुष्ट?, 30 देशों के युवाओं ने राय दी, नंबर-1 पर थाईलैंड, देखें लिस्ट

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड