इस एटीएम से पैसे की जगह निकलता है खाना, जानिए भारत के पहले फूड एटीएम के बारे में

By मेघना वर्मा | Published: April 5, 2018 09:52 AM2018-04-05T09:52:48+5:302018-04-05T10:15:52+5:30

इस फूड एटीएम को खोलने के पीछे का मकसद बिलकुल अलग और सराहनीय है।

India's First Food ATM Opens In Kolkata | इस एटीएम से पैसे की जगह निकलता है खाना, जानिए भारत के पहले फूड एटीएम के बारे में

इस एटीएम से पैसे की जगह निकलता है खाना, जानिए भारत के पहले फूड एटीएम के बारे में

कार्ड स्वाईप किया, पिन कोड डाला और आपके पैसे आपके हाथ में। आज के समय में एटीएम पैसे निकालने के लिए सबसे अच्छा साधन बन चुका है। इससे ना सिर्फ बैंक के बाहर लम्बी लाइनों में लगने का झंझट खत्म हुआ है, साथ ही कम समय में पैसे आपके हाथ में भी होते हैं। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि देश में एक ऐसा एटीएम भी है जिसमें पैसे की जगह स्वादिष्ट खाना बाहर निकलता है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? जी हां, मैं बात कर रही हूं भारत के पहले फूड एटीएम की जिससे पैसे की जगह खाने की चीजें बाहर निकलती हैं। आइये आपको बताते हैं देश के पहले फूड एटीएम के बारे में...

कोलकाता में है देश का पहला फूड  एटीएम

कोलकाता जितना खूबसूरत शहर है उतना ही खूबसूरत यहां शुरू किया गया फूड  एटीएम का कांसेप्ट है। कोलकाता शहर में देश का पहला फूड एटीएम खोला गया है जहां से पैसे की जगह खाना बाहर निकालता है। इस फूड एटीएम की शुरुआत फूड कॉर्नर सांझा चूल्हा के सह संस्थापक आसिफ अहमद ने की है। उनके इस नोबेल सोच के चलते कोलकाता में इस समय दो फूड  एटीएम खोले गए हैं एक साउथ और एक सेंट्रल कोलकाता में। 

जरूरत मंद और भूखों को खिलाता है खाना

इस फूड  एटीएम में 320 लीटर की फ्रिज को रखा गया है जिसमें होटल के साफ और बचे हुए खाने को स्टोर करके रखा जाता है। इसके बाद जरूरत मंद और गरीबों या भूखों को खाना देता है। सिर्फ यही नहीं कोलकाता के लोगों के घर यदि खाना बाख जाता है तो वो खाने को फेंकने के बजाए उसे इस फूड  एटीएम में दान कर देते हैं ताकि किसी जरूरत मंद और भूखे लोगों का पेट भरा जा सके। 

ये भी पढ़े: मुंबई में खुला पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, अरब सागर के बीच जहाज पर बैठकर लीजिये खाने का मजा

ट्रांसपेरेंट डोर में रखा जाता है खाना

इस फूड  एटीएम को एक अच्छे काम के लिए शुरू किया गया है इसलिए देश भर में इसकी सराहना की जा रही है। इस फूड  एटीएम के फ्रिज का डोर ट्रांसपेरेंट रखा गया है यहां आने वाले भूखे लोग अपनी पसंद का खाना देख कर उसे चुन सकते हैं। इसके बाद उन्हें वही खाना सर्व किया जाता है। इस पहल में  कोलकाता के लोगों ने भी फूड  एटीएम को बनाये रखने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। जिसके तहत लगभग रोज ही घरों से बने खाने भी इस फूड  एटीएम में रखने के लिए आते हैं। इस  एटीएम का उदेश्य कोलकाता को भूख से बचाना है। 

ये भी पढ़े: यहां टॉयलेट सीट पर सर्व होता है खाना, कमोड पर बैठकर खाते हैं लोग

तो अगली बार अगर आप कोलकाता घूमने आये और आपका खाना बाख जाए तो उसे फेंकने के बजाय फूड  एटीएम में दान करें ताकि किसी भूखे का पेट भर सके। 

Web Title: India's First Food ATM Opens In Kolkata

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे