लाइव न्यूज़ :

सिर्फ बिहारी ही नहीं आपको भी भा जाएगा घर पर बनें लिट्टी-चोखा का स्वाद

By मेघना वर्मा | Updated: May 19, 2018 13:43 IST

लिट्टी चोखा बिहार झारखन्ड में खायी जाने वाली पारम्परिक स्वादिष्ट डिश हैं इसे आप लन्च, डिनर या छुट्टी के दिन बना कर खाइये बहुत ही अच्छी लगेगी, लिट्टी देखने में तो बाटी जैसी लगती है, लेकिन थोड़ा सा अन्तर है

Open in App

बिहार की शान कहे जाने वाले लिट्टी-चोखा की दीवानगी इस बात से ही देखी जा सकती है कि आज देश के लगभग हर कोने में लिट्टी-चोखा को खाया जाता है। बिहार से आए इस तीखे और स्वादिष्ट व्यंजन को आज हर घर में खाया और बनाया जाता है लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि बाहर होटलों में मिलने वाले लिट्टी-चोखा का टेस्ट घर में बने लिट्टी-चोखा से एकदम अलग होता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से टेस्टी और होटल जैसा लिट्टी-चोखा बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री

लिट्टी या बाटी के लिएआटा 02 कपतेल 02 बड़े चम्मचअजवाइन छोटा चम्मचदेशी घी बड़े चम्मचनमक स्वादानुसार

भरावन के लिए

सत्तू/भुने चने कपलहसुन 05 कलियां (कदूकस की हुई)अदरक 01 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)प्याज 01 (बारीक कटा हुआ)हरी मिर्च 02 (बारीक कटी हुई)हरी धनिया 1/2 कप (बारीक कटी हुई)अजवाइन 01 छोटा चम्मचकलौंजी 1/2 छोटा चम्मचनींबू का रस 01 बड़ा चम्मच02 भरवां लाल मिर्च के अचार का मसालानमक स्वादानुसार

चोखा या भर्ता के लिए

आलू 01 (उबले हुए)बैंगन 01 (बड़ा एवं गोल)टमाटर 04 (मीडियम साइज के)लहसुन 04 (छिले हुए)प्याज़ 03 (बारीक कटे हुए)अदरक 01 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)हरी मिर्च 03 (बारीक कटी हुई)हरी धनिया 01 बड़ा चम्मच (कटी हुई)सरसों का तेल 01 बड़ा चम्मचनमक स्वादानुसार

लिट्टी चोखा बनाने की विधि

1. सबसे पहले आटे को छान कर उसमें नमक, अजवाइन और तेल मिला कर थोड़ा कड़ा आटा गूंथ लें फिर उसे हल्के गीले कपड़े से ढंक कर रख दें।2. अब भरावन बनाने की तैयारी करनी है। उसके लिए सबसे पहले सत्तू को छान लें। लेकिन यदि आप भूने हुए चने का प्रयोग कर रहे हैं, तो उन्हें बारीक पीस कर पाउडर बना लें।3. अब सत्तू/चने के पाउडर में अदरक, प्याज़, लहसुन, धनिया, अजवाइन, कलौंजी, मिर्च का मसाला, हरी मिर्च, नींबू का रस और नमक मिला लें। साथ ही इसमें थोडा सा पानी मिला लें और आपस में अच्छी तरह से मिला लें।

लिट्टी बनाने की विधि

1. आटे की लेकर उसके मनचाहे आकार की लोई बना लें। 2. लोई बनाने के बाद एक-एक लोई लें और उसमें दो चम्मच भरावन का मिश्रण भर कर उसे अच्छी तरह से बंद कर दे। 3. इसी तरह से सारी लिट्टी भर लें। अब ओवन को 200 डिग्री पर प्रीहीट कर लें।4. इसके बाद बेकिंग ट्रे में सारी लिट्टी रख दें और उनके सुनहरा भूरा होने तक पका लें। एक ओर से पकने के बाद उन्हें पलट दें और दूसरी तरफ भी सुनहरा भूरा होने तक पका लें। 5. लिट्टी पकने के बाद उन्हें बाहर निकालें देशी घी में डुबा कर चोखे के साथ परोसें।

चोखा बनाने की विधि

1. चोखा बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को उबाल लें और उसके छिलके निकाल दें। 2. अब बैगन को धो लें और पतले चाकू की सहायता से उसमें जगह-जगह छेद कर दें। 3. उन छेदों में छिली हुई लहसुन की कलियां डाल दें। उसके बाद बैंगन को ओवन में मुलायम होने तक भून तक पका लें।4. बैंगनों के भुनने के बाद उनका छिलका निकाल दें और उन्हें मैश कर लें।5. उबले हुए आलू और टमाटर भी इसमें मिला लें और सारी चीजों को आपस में मिलाकर अच्छी तरह से मैश कर लें।6. अब इस मिश्रण में प्याज़, अदरक, हरी मिर्च, धनिया, नमक और सरसों का तेल डालें और अच्छी तरी से मैश कर लें।

लिट्टी चोखा तैयार है। इसे अब गर्मा-गरम बाटी चोखा के साथ सर्व कर सकते हैं। 

टॅग्स :रेसिपीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड