दिवाली फ़ूड रेसिपी: इस दिवाली इन 5 आसान स्टेप्स से बनाइए होम मेड सोन पापड़ी

By मेघना वर्मा | Published: October 25, 2018 04:19 PM2018-10-25T16:19:49+5:302018-10-25T16:19:49+5:30

Diwali Food Recipe how to make soan papdi at home:दिवाली पर सबसे ज्यादा बेसन और मूंग के लड्डू और सोन पापड़ी ही खाई जाती है। मेहमानों और रिश्तेदारों को लोग ये मिठाई देते हैं।

Diwali Food Recipe how to make soan papdi at home | दिवाली फ़ूड रेसिपी: इस दिवाली इन 5 आसान स्टेप्स से बनाइए होम मेड सोन पापड़ी

Diwali Food Recipe how to make sohan papdi at home:

दिवली का त्योहार मतलब खुशियों और रोशनी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का त्योहार। दिवाली पर ना सिर्फ लोग अपने परिवार वालों के साथ पूजा करते हैं बल्कि साथ में स्वादिष्ट व्यंजन को भी खाते हैं और मेहमानों को भी खिलाते हैं। सिर्फ व्यंजन ही नहीं मिठाइयां भी दिवाली पर खूब खाई जाती हैं। मूंग के लड्डू, बेसन के लड्डू के साथ सबसे ज्यादा जिसकी बिक्री होती है वो है सोन पापड़ी। आज हम आपको सोन पापड़ी की ही रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकेत है। 

सोन पापड़ी बनाने के लिए आवश्यक साम्रगी

2 कप चीनी
1 कप मैदा
1 कप बेसन
डेढ़ कप घी
2 चम्मच दूध
डेढ़ कप पानी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
3 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ पिस्ता बादाम

सोन पापड़ी बनाने की विधि

1.  सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें बेसन और मैदे को भूंन लीजिए। जब दोनों अच्छी तरह भून जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें। 
2. इसके बाद एक कढ़ाई में दूध, पानी और चीनी मिलाकर चाशनी बनाने के लिए गैस पर रख दें और दो तार की चाशनी बना दें। 
3. जब चाशनी बन कर तैयार हो जाए तो उसे बेसन और मैदा का घोल में मिला लीजिए। अब इसे अच्छी तरह गूंद लीजिए। 
4. अब एक थाली में इस आटे को फैला कर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ऊपर से पिस्ता और बादाम डाल दें। 
5. चाहें तो आप इसे फ्रिज में रखकर भी सेट कर सकते हैं। तैयार है आपकी स्वादिष्ट सोन पापड़ी। 
 

English summary :
Diwali Food Recipe how to make sohan papdi at home: On Diwali, people used to eat gram flour soan papdi and moong laddus. People also give this sweet to their guests and relatives. Today we are sharing how to make sohan papdi at home?


Web Title: Diwali Food Recipe how to make soan papdi at home

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे