इस मॉनसून इन 2 तरीकों से बनाएं मैगी, एकदम हटके होगा इनका स्वाद

By मेघना वर्मा | Published: July 10, 2018 10:51 AM2018-07-10T10:51:24+5:302018-07-10T10:51:24+5:30

मैगी के स्वाद में थोड़ा सा और फर्क करते हैं और अपको बताते हैं इटालियन मैगी की टेस्टी और झटपट बनने वाली रेसिपी। 

3 amazing variations of maggi recipes in hindi | इस मॉनसून इन 2 तरीकों से बनाएं मैगी, एकदम हटके होगा इनका स्वाद

इस मॉनसून इन 2 तरीकों से बनाएं मैगी, एकदम हटके होगा इनका स्वाद

मैगी एक ऐसी डिश है जिसे बच्चों और बड़ों दोनों का ही फेवरेट कहा जा सकता है। बहुत तेज भूख लगी हो या कुछ अच्छा खाने की क्रेविंग हो, कुछ बनाने का मन ना हो या घर पर पार्टी हो, 2 मिनट में बनने वाली इस मैगी को सभी पसंद करते हैं। वैसे आपने भी आज तक जितनी बार मैगी बनाई होगी वो यो तो प्लेन मैगी होगी या उसमें थोड़ा प्याज डालकर उसे वेज मैगी का रूप दे दिया होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मैगी से बनने वाली ऐसी ही 2 डिशेज जिन्हें आप इस मॉनसून बनाकर मैगी का कुछ हटके टेस्ट चख सकते हैं। खास बात यह है कि ये नॉर्मल मैगी से भी ज्यादा अच्छा स्वाद देगी और झटपट तैयार भी हो जाएगी। 

1. चाइनीज मैगी 

नूडल्स खाने का तरीका सबसे पहले चीन से ही आया। आज हम आपको आपकी पसंदीदी मैगी को चाइनीज फ्लेवर में बनाना सिखाएंगे। इसे आप अपने घर की हाउस पार्टी पर बना सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - चॉकलेट डे पर याद है वो पुराना चॉकलेट ऐड, आप भी देखें याद आ जाएगा अपना जमाना

चाइनीज मैगी बनाने के लिए आवश्यक साम्रगी

पैकेट मैगी - 1
रिफाइंड ऑयल - 1 चम्मच
लहसुन - बारीक कटा हुआ 1 चम्मच 
अदरक - बारीक कटा हुआ 1/2 चम्मच
हरा प्याज - 1 चम्मच
गाजर - 1 कप
शिमला मिर्च - 1 कप
टोमैटो कैचप - 1 चम्मच 

ये भी पढ़ें - झटपट बनती हैं परवल की ये मिठाइयां, एक हफ्ते तक नहीं होतीं खराब

चाइनीज मैगी बनाने की विधी

1. सबसे पहले मैगी को बिना मसाला डाले पानी में डालकर उबाल लें। 
2. ध्यान रखें की आपकी मैगी पूरी गले नहीं इसके लिए बीच-बीच में चेक करते रहें। 
3. अब एक पैन में तेल डालकर उसे गरम करें। 
4. इसमें लहसुन और अदरक डालें। 
5. जब हल्का सा लहसुन और अदरक का रंग बदल जाए तो उसमें हरा प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालकर चलाएं। 
6. अब इस मिश्रण में मैगी नूडल्स डालकर चलाएं इसके बाद ऊपर से मसाले और स्वाद अनुसार नमक के साथ टोमैटो कैचअप मिलाएं।
7. आपकी स्वादिष्ट चाइनीज मैगी तैयार है। 


2. इटालियन मैगी

अब मैगी के स्वाद में थोड़ा सा और फर्क करते हैं और अपको बताते हैं इटालियन मैगी की टेस्टी और झटपट बनने वाली रेसिपी। 

ये भी पढ़े - सिर्फ 4 स्टेप्स में बनाइए चटपटी आम की टेस्टी चटनी

इटालियन मैगी बनाने के लिए आवश्यक साम्रगी

मैगी - 1 पैकेट
रिफाइंड ऑयल - 1 चम्मच
लहसुन - 2 चम्मच 
मशरूम - 1 कप बारीक कटे हुए
रेड पास्ता सॉस - आधा कप
ऑरीगैनो - 1/4 चम्मच 
ऑलीव्स - 2 चम्मच 
बेजिल की पत्ती 
नमक स्वाद के अनुसार 

इटालियन मैगी बनाने की विधी

1. सबसे पहले मैगी नूडल्स को बिना मसाला डालें पका लें। 
2. इसके बाद उसमें से पानी निकालकर सूखी मैगी को अलग रख दें। 
3. एक पैन में लहसुन गर्म करें और जब इसका रंग थोड़ा बदलने लगे तो इसमें कटे मशरूम्स डाल दें। 
4. दो मिनट मशरूम को पकाने के बाद इसमें पास्ता सॉस, ऑरिगैनों, मैगी नूडल्स और मैगी मसाला डाल दें। 
5. इसके बाद जल्दी से तेज फ्लेम करके इन सभी को एक साथ सॉटे कर लें। 
6. तैयार है आपकी इटालियन मैगी, इसपर बेजिल की पत्ती डालकर सर्व करें। 

Web Title: 3 amazing variations of maggi recipes in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Recipeरेसिपी