Winter Tips: ठंड में दब गया है आपका निखार तो मसूर की दाल और नीम के पत्ते से करें ये उपाय, चेहरे पर लौट आएगी चमक

By मेघना वर्मा | Published: January 5, 2020 11:30 AM2020-01-05T11:30:58+5:302020-01-05T11:30:58+5:30

चेहरे पर ग्लो के लिए पता नहीं कितने ही तरह के क्रीम और पाउडर का इस्तेमाल कर लेते हैं फिर भी चेहरे पर चमक नहीं आती। 

Winter Tips: how to care skin in winter in hindi, tips for glowing skin in hindi | Winter Tips: ठंड में दब गया है आपका निखार तो मसूर की दाल और नीम के पत्ते से करें ये उपाय, चेहरे पर लौट आएगी चमक

Winter Tips: ठंड में दब गया है आपका निखार तो मसूर की दाल और नीम के पत्ते से करें ये उपाय, चेहरे पर लौट आएगी चमक

Highlightsखासकर ठंड के दिनों में चेहरे की चमक उड़ जाती है।चेहरा ना सिर्फ शुष्क हो जाता है बल्कि चेहरे पर ड्राईनेस के निशान तक आ जाते हैं।

खूबसूरत कौन नहीं लगना चाहता? हर किसी को अपने चेहरे पर गोरी निखरी त्वचा और बेदाग सा चेहरा पसंद है। इसी खूबसूरती के लिए लोग तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी पार्लर में अपना हजारों रुपये फूंक डालते हैं। चेहरे पर ग्लो के लिए पता नहीं कितने ही तरह के क्रीम और पाउडर का इस्तेमाल कर लेते हैं फिर भी चेहरे पर चमक नहीं आती। 

खासकर ठंड के दिनों में चेहरे की चमक उड़ जाती है। चेहरा ना सिर्फ शुष्क हो जाता है बल्कि चेहरे पर ड्राईनेस के निशान तक आ जाते हैं। ऐसे में आप चाहे जितने केमिकल प्रोडक्ट्स यूज कर लें ये परेशानी बनी ही रहती है। अगर आप कुछ घरेलू तरीकों को आपनाएं तो इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे पर गोरा निखार वापिस पा सकते हैं। 

1. मसूर की दाल का कमाल

भारतीय व्यंजन में ऐसी कई सामग्रियां हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन से जुड़ी हुई करी पेशानी हल कर सकते हैं। ऐसी ही एक है मसूर की दाल। ठंड में चेरहे पर गोरे निखार के लिए मसूर की दाल को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसे शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा साफ पानी से धो दें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपको अपने चेहरे पर अंतर पता चलने लगेगा।

2. हल्दी और मलाई के आगे सब फीका

तमाम तरह की क्रीम्स भी आपके चेहरे को वो निखार नहीं दे पाएगी जो मलाई और हल्दी आपके चेहरे को देंगे। ठंड के दिनों में हल्दी और मलाई को मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है और स्किन दमकने लगती है। दो चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर धीरे-धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दें।

3. नीम के पत्ते

नीम के पत्ते में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। नीम का उपयोग ना सिर्फ फोड़े-फुंसियों को ठीक करने में होता है बल्कि चमकती त्वचा के लिए भी ये काफी उपयोगी है। इसके लिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ी से हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। चेहरा सूखने के बाद पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार जरूर करें। 

Web Title: Winter Tips: how to care skin in winter in hindi, tips for glowing skin in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे