साबुन और फेसवॉश नहीं बल्कि इन 5 नेचुरल तरीकों से धुलें अपना चेहरा, आ जाएगा ग्लो

By मेघना वर्मा | Updated: July 26, 2020 14:30 IST2020-07-26T14:30:49+5:302020-07-26T14:30:49+5:30

आपकी स्किन भी सेंसटिव है या आपको भी साबुन से स्किन पर रैशेज हो जाते हैं तो आप नेचुरल तरीके से अपने फेस को वॉश कर सकती हैं।

wash your face with natural things, natural facewash for skin | साबुन और फेसवॉश नहीं बल्कि इन 5 नेचुरल तरीकों से धुलें अपना चेहरा, आ जाएगा ग्लो

साबुन और फेसवॉश नहीं बल्कि इन 5 नेचुरल तरीकों से धुलें अपना चेहरा, आ जाएगा ग्लो

Highlightsएलोवेरा आपकी फेस की स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। आप नारियल तेल से अपने चेहरे का मेकअप पूरी तरह से साफ कर सकती हैं।

आज के धूल और प्रदूषण वाले मौसम में आपका चेहरा बहुत जल्द काला पड़ने लगता है। डार्क स्पॉट, ब्लैक हेड्स और रफनेस आपकी स्किन की रंगत छीन लेते हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने फेस को साफ करने के लिए वो अक्सर साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं। कई महिलाओं को साबुन और फेसवॉश से रैशेज हो जाते हैं। 

अगर आपकी स्किन भी सेंसटिव है या आपको भी साबुन से स्किन पर रैशेज हो जाते हैं तो आप नेचुरल तरीके से अपने फेस को वॉश कर सकती हैं। चेहरा धुलने के लिए आज हम आपको यहां कुछ नेचुरल चीजें बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को साफ कर सकती हैं। 

1. शहद

शहद आपकी स्किन पर नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इससे आपके चेहरे के पोर्स साफ करते हैं। शहद इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को गीला करें। अब शहद की कुछ बूंद लेकर इसे अपने चेहरे पर 5 मिनट तक मलें। अब इसे साफ पानी से धुल लें।

2. दही

दही को नेचुलर मॉइस्चराइजर माना जाता है। ये आपकी स्किन को नमी पहुंचाती है। चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए ये सबसे बहेतर मानी जाती है। जिनके चेहरे पर टैन सबसे ज्यादा होता है। उनके लिए दही सबसे कारगर होती है। इसे आप साबुन की जगह इस्तेमाल कर सकती है। 

3. एलोवेरा

एलोवेरा आपकी फेस की स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। इससे आप स्किन की लगभग हर समस्‍या को दूर कर सकती हैं। जी हां एलोवेरा आपके स्किन के लिए नेचुरल स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है। इसे स्किन पर लगाने से नमी आती है साथ ही स्किन को पोषण भी मिलता है। 

4. नारियल का तेल

आप नारियल तेल से अपने चेहरे का मेकअप पूरी तरह से साफ कर सकती हैं। बस थोड़ा सा नारियल तेल लेकर चेहरे पर कुछ देर मलें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो डालें। इससे आपका फेस पूरी तरह साफ हो जाएगा।

5. गुलाब जल

गुलाब जल एस्ट्रिन्‍जेंट की तरह काम करता है। स्किन में कसाव भी आ जाता है। रात को सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल लगाएं। इसे थोड़ा मल लें जिससे स्किन की गंदगी साफ हो जाए। 

Web Title: wash your face with natural things, natural facewash for skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे