वैलेंटाइन डे डिनर के लिए हो रही है देरी, तो इस तरह 15 मिनट में करें मेकअप, पाएंगी परफेक्ट लुक

By गुलनीत कौर | Updated: February 14, 2019 16:09 IST2019-02-14T16:09:50+5:302019-02-14T16:09:50+5:30

वैलेंटाइन की डिनर डेट के लिए अगर आपके पास अधिक समय नहीं बचा है लेकिन फिर भी मेकअप में परफेक्ट लुक चाहिए तो इन चीजों के इस्तेमाल से करें मेकअप, 15 मिनट में तैयार हो जाएँगी आप।

Valentine's Day makeup tips, ideas for valentines day night makeup, how to do makeup in 15 minutes | वैलेंटाइन डे डिनर के लिए हो रही है देरी, तो इस तरह 15 मिनट में करें मेकअप, पाएंगी परफेक्ट लुक

वैलेंटाइन डे डिनर के लिए हो रही है देरी, तो इस तरह 15 मिनट में करें मेकअप, पाएंगी परफेक्ट लुक

वैलेंटाइन डेट के लिए लड़कियां तैयार होने में घंटों का वक्त लगाती हैं। ड्रेस से लेकर मेकअप और हेयर स्टाइल सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। बस ये ही उनकी कोशिश रहती है। ताकि वे अपने पार्टनर को अच्छी तरह इम्प्रेस कर सकें। लेकिन अगर आपकी डिनर डेट दिनभर की भागदौड़ के बाद है और आपके पास तैयार होने का अधिक समय नहीं है तो हम आपको 15 मिनट के अन्दर मेकअप करने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करें और कम समय में भी परफेक्ट वैलेंटाइन लुक पाएं। 

15 मिनट में परफेक्ट मेकअप करने का तरीका:

1) सनस्क्रीन: मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है।  नहीं तो कुछ ही देर में मेकअप निकल जाएगा।  सनस्क्रीन को अपने चेहरे के अलावा हाथ, पांव सभी जगह अच्छी तरह लगा लें।  सनस्क्रीन लगाने में आपको केवल 2 मिनट का समय लगेगा।

2) मेकअप का बेस: प्राइमर, बी-बी क्रीम या सी-सी क्रीम, आपके पास जो भी है उसे छेरे पर लगा लें।  लगाने के बाद 1 मिनट का इंतजार काटें।   इतने में यह क्रीम आपके चेहरे की स्किन में अब्जौर्ब हो जाएगी।

3) दाग-धब्बे कन्सील करें: फाउंडेशन या कंसीलर, दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल करें।  चेहरे के मुंहासे, दाग, धब्बे, डार्क सर्कल सभी को ढक लें।  यहां आपको अपना हाथ थोड़ा तेज चलाना होगा, क्योंकि इस स्टेप में समय अधिक लग सकता है।  इसलिए इसे जल्दी निपटाने की कोशिश करें।

4) कॉम्पैक्ट पाउडर और ब्लश: प्रेस्ड पाउडर लगाएं।  इसके बाद ब्लुशर का इस्तेमाल करें।  इन दोनों को इस्तेमाल करने में 2 से 3 मिनट का समय काफी है।  चेहरे के अलावा गर्दन पर पाउडर लगाना ना भूलें।  इससे चेहरे और गर्दन दोनों की स्किन को इवन टोन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अनलिमिटेड फूड, ड्रिंक्स के लिए जाएं इन 4 रेस्टोरेंट, बिल पर मिलेगा 50% का डिस्काउंट

5) आई मेकअप और लिपस्टिक: मेकअप के इस आख़िरी स्टेप के लिए खुद के पास कम से कम 5 मिनट का समय बचाएं।  आई मेकअप में आई शैडो लगाने की जरूरत नहीं है।  लेकिन अगर आपका मन हो तो अपनी उंगली पर आई शैडो को लगाएं और जल्दी से आंखों पर 'डैब' करें।  इसके बाद आई लाइनर और मस्कारा लगाएं।

अब आखिर में लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कम्पलीट करें।  अगर लिपस्टिक लगाने का मन ना हो तो लिप ग्लॉस लगा सकती हैं।  लिप ग्लॉस लगाने में समय भी कम लगता है और यह आपके होंठों को शाइन देगा।  

Web Title: Valentine's Day makeup tips, ideas for valentines day night makeup, how to do makeup in 15 minutes

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे