जब डोनाल्ड ट्रंप की लाल टाई ने खींच लिया था सारा अटेंशन, सोशल मीडिया पर खूब हुई थी चर्चा, गजब का है कलेक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: February 24, 2020 09:34 IST2020-02-24T09:27:19+5:302020-02-24T09:34:13+5:30

ट्रंप की रेड टाई की चर्चा इस कदर हुई की ऑफिशियल ऑनलाइन ट्रंप स्टोर से लाल रंग की टाई रातों-रात सोल्ड आउट हो गई।

trump visit india donald trump dress sense, dressing style, white shirt red tie fashion collection | जब डोनाल्ड ट्रंप की लाल टाई ने खींच लिया था सारा अटेंशन, सोशल मीडिया पर खूब हुई थी चर्चा, गजब का है कलेक्शन

डोनाल्ड ट्रम्प

Highlightsट्रंप की टाई के प्रति इस प्यार की चर्चा उस समय और बढ़ गई थी जब साल 2019 में ट्रंप नॉर्थ कोरिया के दौरे पर गए थे।किम जॉन्ग उन के साथ मुलाकात के समय ब्लैक सूट में उनकी सुर्ख लाल रंग की टाई ने कैमरे को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। आज का दिन वो अहमदाबाद में बिताएंगे। ट्रंप का ये भारत दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। वहीं ट्रंप इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, उनकी पुत्री इवांका और विविध प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप अपनी टाई के कलेक्शन्स के लिए भी जाने जाते हैं। अमेरिका में कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो या उनकी कोई यात्रा यहां तक की उनकी पुरानी तस्वीरों में भी टाई के प्रति उनका लगाव साफ झलकता है। लाल-पीली, हल्की नीली, ट्रंप अपने सूट के साथ अपनी टाई को कैरी करना कभी नहीं भूलते। 

ट्रंप की टाई के प्रति इस प्यार की चर्चा उस समय और बढ़ गई थी जब साल 2019 में ट्रंप नॉर्थ कोरिया के दौरे पर गए थे। किम जॉन्ग उन के साथ मुलाकात के समय ब्लैक सूट में उनकी सुर्ख लाल रंग की टाई ने कैमरे को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया था। इस लाल रंग की टाई की लम्बाई औसतन किसी भी टाई से थोड़ी ज्यादा थी। बाद में सोशल मीडिया में फोटोशॉप की कारिगरी से ट्रंप की इस टाई को और बड़ा कर दिया गया था। 

ट्रंप के इंस्टा पर उनकी पुरानी तस्वीरों से पता चलता है कि उनका टाई के प्रति ये प्यार बहुत पुराना है।

ट्रंप की उस रेड टाई की चर्चा इस कदर हुई की ऑफिशियल ऑनलाइन ट्रंप स्टोर से लाल रंग की टाई रातों-रात सोल्ड आउट हो गई। qz.com के मुताबिक इसका व्हाइट हाउस से कोई ताल्लुक नहीं था मगर ट्रंप की ऑर्गनाइजेशन से जुड़े इस स्टोर से प्रेसिडेंट की साइन की हुई लाल टाई को 125 डॉलर यानि लगभग 8,986 रुपये की बिकी थी। 

सोशल मीडिया पर भी ट्रंप की टाई को लेकर बहुत सारे मीम्स शेयर किए गये थे।

अभी भी इस स्टोर पर ट्रंप की साइन की हुई टाई अवेलबल है। जिसमें ग्रे, रॉयल ब्लू और ब्लैक रंग की टाई है। सिर्फ यही नहीं ट्रंप की नॉर्थ कोरिया वाले लुक से इंस्पायर्ड यहां एक्सट्रा लॉन्ग प्रेसिडेंशियल टाई भी अवलेबल है। जिसकी कीमत 34.95 डॉलर यानी 2,512 रुपए है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'नमस्ते' बोलने के लिए देश तैयार है। 24 और 25 फरवरी की दो दिवसीय यात्रा के लिए स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अहमदाबाद के साथ-साथ ताज नगरी आगरा और नई दिल्ली ट्रंप की अगवानी करने उत्सुक है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, उनकी पुत्री इवांका और विविध प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य होंगे। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी का दिन अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में बिताएंगे। ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से 22 किलोमीटर के रोड शो में भाग लेंगे। फिर शहर के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में जाएंगे, जहां एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। 

Web Title: trump visit india donald trump dress sense, dressing style, white shirt red tie fashion collection

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे