मलाइका अरोड़ा के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स जो हर 40 प्लस महिला की त्वचा को बनाएं यंग एंड ब्यूटीफुल
By गुलनीत कौर | Updated: June 29, 2019 10:52 IST2019-06-29T10:52:00+5:302019-06-29T10:52:00+5:30
त्वचा के अलावा बालों की बात करें तो यहां मलाइका का फंडा बहुत सिम्पल है। बालों को जितना नारिश करेंगे, वे उतने ही हेल्दी और ब्यूटीफुल दिखेंगे और इसके लिए मलाइका हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में तेल लगाती हैं

मलाइका अरोड़ा के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स जो हर 40 प्लस महिला की त्वचा को बनाएं यंग एंड ब्यूटीफुल
बॉलीवुड फिल्मों में अपने सुपरहिट डांस मूव्स और अदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा आजकल खूब चर्चा में बनी हुई हैं। लंबे समय से वे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते की वजह से मीडिया सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने ही खुद से यह नहीं कहा है कि वे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड है, लेकिन मीडिया से अपना रिश्ता छिपाया भी नहीं है।
दोनों खुलेआम मिलते हैं, डेट पर जाते हैं और अब तो दोनों न्यू यॉर्क में साथ छुट्टियां भी बिता रहे हैं। न्यू यॉर्क ट्रिप से मलिका की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसके बारे में यह बताया जा रहा है कि यह तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि खुद अर्जुन कपूर ने ही क्लिक की है।
45 वर्षीय मलाइका अरोड़ा को देखकर यह कभी नहीं लगता कि उनका 16 साल का बेटा भी है। मलाइका ने अपनी बॉडी और स्किन दोनों को हमेशा जवां रखने की कोशिश की है। वर्कआउट के अलावा वे अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखती हैं। इसलिए इतनी उम्र होने के बावजूद भी वे यंग दिखती हैं। आज हम आपको मलाइका अरोड़ा के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं जो हर मिड-ऐज महिला के काम आएँगे:
1) एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि वे सुबह औथ्कर सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीती हैं। इससे उनकी पाचंक शक्ति दुरुस्त रहती है और यह स्किन को अन्दर से ग्लो देने में मदद करता है। त्वचा को समय से पहले बूढ़ी होने से बचाता है
2) सुबह के गिलास पानी के बाद वे दिनभर में भी ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करती हैं। जितना अधिक संभव हो वे लिक्विड लेती रहती हैं। इससे उनकी बॉडी हाइड्रेट रहती है। बीमारियों से बचाव होता है और त्वचा पर भी नेचुरल चमक आती है
3) मेकअप की बात करें तो मलाइका सिर्फ और सिर्फ आर्गेनिक मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। मेकअप के मामले में वे किसी भी साधारण ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भरोसा नहीं करती हैं। त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए वे आर्गेनिक मेकअप प्रोडक्ट्स लगाती हैं
यह भी पढ़ें: Herbal Beauty Tips: बेदाग़ सुंदर त्वचा का राज़ हैं ये 10 हर्बल ब्यूटी टिप्स, जानें और पाएं निखरी त्वचा
4) शाम को घर पहुँचते ही मलाइका अपना पूरा मेकअप अच्छी तरह रिमूव करती हैं। वे इस बात का खयाला रखती हैं कि गलती से भी मेकअप लगाकर बिस्तर पर ना जाएं। ताकि रातभर त्वचा को सांस लेने का मौक़ा मिले
5) त्वचा के अलावा बालों की बात करें तो यहां मलाइका का फंडा बहुत सिम्पल है। बालों को जितना नारिश करेंगे, वे उतने ही हेल्दी और ब्यूटीफुल दिखेंगे और इसके लिए मलाइका हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में तेल लगाती हैं
