Herbal Beauty Tips: बेदाग़ सुंदर त्वचा का राज़ हैं ये 10 हर्बल ब्यूटी टिप्स, जानें और पाएं निखरी त्वचा

By गुलनीत कौर | Published: June 28, 2019 03:49 PM2019-06-28T15:49:57+5:302019-06-28T15:49:57+5:30

मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा मिलाकर लगाने से कील, मुंहासों, दाग-धब्बों, टैनिंग, स्किन के मुरझाने और रूखी त्वचा से भी छुटकारा मिलता है। ये दो चीजों स्किन की कई सारी परेशानियों का अंत करती हैं

Herbal Remedy for Women: 10 easy and effective Herbal Beauty Tips for women to get natural glow | Herbal Beauty Tips: बेदाग़ सुंदर त्वचा का राज़ हैं ये 10 हर्बल ब्यूटी टिप्स, जानें और पाएं निखरी त्वचा

Herbal Beauty Tips: बेदाग़ सुंदर त्वचा का राज़ हैं ये 10 हर्बल ब्यूटी टिप्स, जानें और पाएं निखरी त्वचा

नेचुरल ग्लो पाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे ही प्राकृतिक चीजों के उपयोग से नेचुरल ग्लो पा सकती हैं। आपके घर में मौजूद चेजेओं का इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में निखरी त्वचा पाएं। यहां जानें 10 आसान हर्बल ब्यूटी टिप्स:

1) कच्चे दूध में नारियल का तेल मिलाकर कॉटन बाल की सहायता से इसे चेहरे पर लगाएं। 2 से 3 मिनट रखें और फिर चेहरा गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस प्रोग से स्किन हाइड्रेट होकर मुलायम बनती है

2) त्वचा मुरझाई हुई लगे तो खीरे के रस में नमक मिलाकर इससे चेहरे को स्क्रब करें। 2 से 3 मिनट मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस प्रयोग से त्वचा के एमृत कोशिकाओं का सफाया हो जाता है

यह भी पढ़ें: शाम होने तक मुरझा जाता है आपका चेहरा, करें ये 5 काम, तुरंत मिलेगा ग्लो

3) आते में बादाम तेल की कुछ बूंदें और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। थोड़ा सूखने पर अपने हाथ गीले कर लें और गीले हाथों से इसे चेहरे से निकालें। ये प्रयोग आपको सॉफ्ट त्वचा देगा और फेशियल हेयर से भी छुटकारा दिलाएगा

4) नींबू के रस में हल्दी मिलाकर लगाएं। चेहरे के कील, मुंहासे, धब्बे, सब निकल जाएंगे। नींबू में त्वचा को लाइट करने के गुण होते हैं और हल्दी इन्फ्लामेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है

5) टमाटर को कद्दूकस कर लें। इसमें गुड़ का पाउडर और गुलाब जल मिला लें। एक तरह का स्क्रब तैयार हो जाएगा। इससे चेहरे की 3 से 4 मिनट स्क्रबिंग करें। इस प्रयोग से स्किन टोन लाइट होती है और नेचुरल ग्लो मिलता है

6) चन्दन पाउडर में शहद और गुलाब जल मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। फेस वॉश करते ही आपको चेहरे पर गुलाबी ग्लो दिखने लगेगा

7) अनार के जूद में खीरे का रस मिलाकर इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। चाहें तो आप इसे गर्दन पर भी लगा सकते हैं। लगाने के बाद 2 से 3 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें

8) टमाटर के रस में ग्लिसरीन और चन्दन का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर कॉटन बॉल की सहायता से लगाएं। कुछ देर रखें और फिर चेहरा धो लें। इसके एक ही इस्तेमाल में चमक दिखेगी

यह भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे के साथ गर्दन भी हो रही है काली तो आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, 2 हफ्ते में लाइट होगा रंग

9) मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा मिलाकर लगाने से कील, मुंहासों, दाग-धब्बों, टैनिंग, स्किन के मुरझाने और रूखी त्वचा से भी छुटकारा मिलता है। ये दो चीजों स्किन की कई सारी परेशानियों का अंत करती हैं

10) अगर आपकी अत्यधिक ऑयली त्वचा है तो ग्रीन टी में एलोवेरा का जूस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। ये बाहर के ऑइल को तो दूर करेगा ही, साथ ही त्वचा के भीतर तक जाकर दुबारा ऑइल को आने से भी रोकेगा

Web Title: Herbal Remedy for Women: 10 easy and effective Herbal Beauty Tips for women to get natural glow

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे