फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। हम सभी इस दौरान सबसे बेहतरीन दिखना चाहते हैं। साल के इस समय में हम मेकअप से लेकर फेस्टिव आउटफिट और हेयर स्टाइल तक हर पहलू पर पूरा ध्यान देते हैं। मगर कई बार महिलाओं को ये समझ नहीं आता कि वो कौन सी हेयर स्टाइल चुनें। ऐसे में महिलाएं नए हेयर स्टाइल्स तलाशती हैं, जो बनाने में भी काफी आसान हों।
फ्रेंच ट्विस्ट
यह बन हेयर स्टाइल फॉर्मल इवेंट के साथ अच्छी लगती है। लंबे और मध्यम बालों की लंबाई के साथ अद्भुत दिखती है और यह लंबे समय तक चलने वाली हेयर स्टाइल है। जब आप फ्रेंच ट्विस्ट बनाती हैं तो इसे बार-बार चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
मेसी पोनीटेल
मेसी पोनीटेल बहुत आसानी से बनने वाली हेयर स्टाइल है, जिसे महिलाएं कम समय में बना सकती हैं। स्ट्रेट या वेवी बालों पर ये हेयर स्टाइल काफी अच्छी लगती है। अगर आप स्ट्रेट या वेवी बालों की मालकिन हैं तो इस हेयर स्टाइल को ट्राई करके देखें।
लो बन
अगर आप क्लासी और नेचुरल हेयर स्टाइल चाहती हैं तो लो बन आपके लिए है। आपको इस बन को नीचे की ओर बांधना होता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस बन पर गजरा भी लगा सकती हैं, जो आपके लुक को चार-चांद लगाने का काम करेगा।