गर्मियों में टैनिंग-पिंपल्स की प्रॉब्लम को दूर करें ये 3 फेस पैक, स्किन टाइप के अनुसार चुनें

By गुलनीत कौर | Updated: May 19, 2019 11:13 IST2019-05-19T11:13:47+5:302019-05-19T11:13:47+5:30

गर्मियों में टैनिंग की समस्या से बचने के लिए जब भी घर से बाहर निकलें तो खुद को कवर करके निकलें। कॉटन फैब्रिक से अपना चेहरा, हाथ, पांव ढक कर निकलें। निकलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी करें।

Summer skin care tips for oily, dry, combination, normal skin, Home made face mask to get rid of tanning and acne in summer season | गर्मियों में टैनिंग-पिंपल्स की प्रॉब्लम को दूर करें ये 3 फेस पैक, स्किन टाइप के अनुसार चुनें

गर्मियों में टैनिंग-पिंपल्स की प्रॉब्लम को दूर करें ये 3 फेस पैक, स्किन टाइप के अनुसार चुनें

टैनिंग और पिम्पल्स दो ऐसी स्किन प्रॉब्लम हैं जो गर्मी के मौसम में सबसे अधिक परेशान करती हैं। अगर हम सोचें कि इनसे बचने के लिए धूप में जाना छोड़ दें तो ऐसा भी मुमकिन नहीं। धूप के संपर्क में आते ही त्वचा पर टैनिंग और पिम्पल्स होने का असर शुरू हो जाता है। धूप के अलावा गर्म हवा के चलते भी त्वचा जलती है और स्किन डार्क होने लगती है। गर्म हवा के करण त्वचा पर ऑइल भी बार बार आता है जिससे पिम्पल्स की समस्या बढ़ती है। 

गर्मियों की इस प्रॉब्लम से निपटने का सबसे आसान तरीका है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो खुद को कवर करके निकलें। कॉटन फैब्रिक से अपना चेहरा, हाथ, पांव ढक कर निकलें। निकलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी करें। इसके गुण धूप की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। धूप से जब वापस लौटें तो फेस वॉश का इस्तेमाल करें। होम मेड फेस मास्क लगाएं। ये टैनिंग से छुटकारा दिलाते हैं। लेकिन स्किन टाइप के अनुसार कौन सा फेस मास्क लगाएं, आइए जानते हैं:

1) मिल्क पाउडर और केसर मास्क: अगर आपकी नार्मल तो ड्राई स्किन है, तो टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें। दूध के गुण टैनिंग से होने वाली डार्क स्किन को लाइट बनाते हैं और केसर नेचुरल ग्लो दिलाते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में जरूरत के हिसाब से दूध लें और इसमें केसर का रंग डालकर मिला लें। इसे सीधा चेहरे पर लगा लें। सूखने का इन्तजार करें और ठंडे पानी से निकाल लें। हफ्ते में कम से कम तीन बार इस प्रयोग को करने से गोरा निखार मिलेगा।

2) नींबू और गुलाबजल फेस मास्क: ये फेस मास्क ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट है। इस फेस मास्क में मौजूद नींबू में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन को लाइट करने का काम करता है। गुलाबजल त्वचा को गुलाबों जैसी रंगत देता है। फेस मास्क बनाने के लिए नींबू के रस और गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिक्स करें और चेहरे पर टोनर की तरह लगा लें। लगाने के साथ ही वॉश भी कर लें। ध्यान दें कि चेहरे पर सीधा लगाने से पहले इसे अपने हाथ पर ट्राई करें। अगर यह आपकी स्किन को सूट करता है तो इसका हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: गर्मी में करें खीरा-पुदीना फेस मास्क का रेगुलर इस्तेमाल, जानें 3 फायदे, बनाने का तरीका

3) बादाम और मिल्क फेस मास्क: अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप इस फेस मास्क को टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें। रातभर बादाम को काछे दूध में भिगोकर रख दें। सुबह उठने पर मिक्सर में इसे ब्लेंड कर लें। पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। सूखने पर नार्मल पानी से निकाल लें। फेस मास्क में मौजूद दूध रंगत साफ करेगा और बादाम स्किन में नमी बनाए रखेगा। इस फेस मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से बेस्ट रिजल्ट हासिल होगा। 

Web Title: Summer skin care tips for oily, dry, combination, normal skin, Home made face mask to get rid of tanning and acne in summer season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे