गर्मी में करें खीरा-पुदीना फेस मास्क का रेगुलर इस्तेमाल, जानें 3 फायदे, बनाने का तरीका

By गुलनीत कौर | Published: May 18, 2019 04:54 PM2019-05-18T16:54:58+5:302019-05-18T16:54:58+5:30

खीरा-पुदीना फेस मास्क में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन की भरपूर मात्रा होता है। ये त्वचा के पोर्स में जमा एक्स्ट्रा ऑइल को बाहर निकाल देता है।

Summer Skin Care Tips: Cucumber, mint home made face mask to get soft, flawless, oil free, tan free, naturally moisturised skin in summer season | गर्मी में करें खीरा-पुदीना फेस मास्क का रेगुलर इस्तेमाल, जानें 3 फायदे, बनाने का तरीका

गर्मी में करें खीरा-पुदीना फेस मास्क का रेगुलर इस्तेमाल, जानें 3 फायदे, बनाने का तरीका

अगर आपकी ऑयली स्किन है गर्मी का मौसम आते ही आपकी चिंताएं बढ़ जाती हैं तो आपको खीरा पुदीना फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके गुण चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑइल को अपने भीतर सोख लेते हैं और धीरे धीरे त्वचा को ऑइल फ्री बनाते हैं। 

गर्मी का मौसम ऑयली त्वचा वालों के लिए चुनौती भरा होता है। थोड़ी थोड़ी देर बाद इन लोगों के चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑइल आ जाता है जिस वजह से चेहरा चिपचिपा लगने लगता है। यदि चेहरे पर मेकअप लगाया हो तो वह भी थोड़ी देर में अपने आप निकलने लग जाता है और चेहरा खराब लगने लगता है।

इस परेशानी का आसान इलाज है खीरा पुदीना का फेस मास्क। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन की भरपूर मात्रा होता है। ये त्वचा के पोर्स में जमा एक्स्ट्रा ऑइल को बाहर निकाल देता है। ये अनचाहा ऑइल ही गर्मियों में चेहरे पर मुंहासे आने का कारण बनता है। इसके अलावा ये चेहरे के लुक को भी खराब करता है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में सॉफ्ट, स्मूथ, टैन-फ्री त्वचा पाने के लिए 8 होममेड फेस पैक, स्किन टाइप के अनुसार चुनें

खीरा-पुदीना फेस मास्क के 3 फायदे:

1) ऑइल फ्री त्वचा - कुछ लोगों की त्वचा कम ऑयली होती है मगर कुछ की बहुत ज्यादा ऑयली होती है। इनके चेहरे पर हर थोड़ी देर में ऑइल जमा होने लगता है। ऐसे लोगों को खीरा-पुदीना फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए। ये अनचाहे ऑइल से छुटकारा दिलाता है

2) फ्रेश चेहरा - खीरा और पुदीना दोनों में ही ठंडक होती है। ये चेहरे पर लगने के बाद उसके एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेता है और अपने गुणों से स्किन को अन्दर तक ठंडा कर देता है। इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो और एक फ्रेशनेस का एहसास आ जाता है

3) नेचुरल मॉइस्चराइजर - गर्मियों में अधिक गर्म हवाओं के कारण चेहरा मुरझा जाता है। स्किन डार्क भी होने लगती है। खीरा-पुदीना का फेस मास्क इन दोनों परेशानियों को खत्म करता है। ते त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिपेयर कर नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करता है

ऐसे बनाएं खीरा-पुदीना फेस मास्क:

खीरा-पुदीना फेस मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए - आधा खीरा और पुदीना की 4 से 5 फ्रेश पत्तियां। दोनों को पानी के नीचे अच्छी तरह धो लें। अब मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें। गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा। चाहें तो इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं

ऐसे करें इस्तेमाल:
मिक्सर में ब्लेंड करने के बाद पेस्ट बन जाएगा। इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालें। ब्रश या उंगलियों की मदद से ही चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट रखें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आपको इंस्टेंट फ्रेशनेस का एहसास होगा। यह प्रयोग सप्ताह में कम से कम दो बार या अधिकतम तीन बार भी किया जा सकता है। आपको अपनी ऑयली त्वचा में खुद ही फर्क महसूस होगा

Web Title: Summer Skin Care Tips: Cucumber, mint home made face mask to get soft, flawless, oil free, tan free, naturally moisturised skin in summer season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे