पेडीक्योर कराने के ये 5 फायदे पार्लर वाली दीदी ने भी आपको नहीं बताए होंगे, जानिए यहां

By गुलनीत कौर | Updated: June 9, 2019 12:21 IST2019-06-09T12:21:28+5:302019-06-09T12:21:28+5:30

Skin Care Tips: 5 amazing benefits of pedicure, Know why one should get pedicure atleast once in a month | पेडीक्योर कराने के ये 5 फायदे पार्लर वाली दीदी ने भी आपको नहीं बताए होंगे, जानिए यहां

पेडीक्योर कराने के ये 5 फायदे पार्लर वाली दीदी ने भी आपको नहीं बताए होंगे, जानिए यहां

लड़कियों को अपनी त्वचा और बालों की देखभाल करने का शौक होता है। अपनी सुंदरता को कायम रखने और उसे और भी बढ़ाने के लिए लड़कियां हर महीने कम से कम एक बार पार्लर जाकर ब्यूटी सर्विस जरूर लेती हैं। इनमें वे फेशियल, फेस क्लीन-अप, हेयर स्पा, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, अपर लिप्स आदि काम कराती हैं। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्लीन-अप और हाथ-पांव के लिए वैक्सिंग कराती हैं। लेकिन इतने में ही हाथ पांव सुन्दर नहीं बनेंगे। इसके लिए मैनीक्योर-पेडीक्योर कराएं।

अगर आप उन लड़कियों में से हैं जो बाकी सभी सर्विस ले लेती हैं, यहां तक कि मैनीक्योर भी कराती हैं मगर पेडीक्योर कराने में पैसे बचाने की कोशिश करती हैं तो कंजूसी छोड़ दें। क्योंकि पेडीक्योर कराने के कई सारे फायदे हैं। ये फायदा केवल पांव को सुंदर बनाने से नहीं जुड़ा, 5 ऐसे फायदे हैं जिन्हें कभी पार्लर वाली दीदी भी आपको नहीं बताएगी। तो चलिए आपको बताते हैं पेडीक्योर कराने के 5 अमेजिंग फायदे, इन्हें जानने के बाद आप हर बार पेडीक्योर कराना पसंद करेंगी।

1) इन्फेक्शन से राहत

पेडीक्योर कराते समय नाखूनों की अच्छी तरह सफाई की जाती है। स्किन के अन्दर ही बढ़ रहे नाखूनों को काटा जाता है जिससे इन्फेक्शन होने का डर नहीं रहता। पेडीक्योर कराने से नाखूनों की सुंदरता भी बढ़ती है

2) नेचुरल ग्लो मिलता है

पेडीक्योर करते समय स्क्रब, टोनर और जेल का इस्तेमाल होता है। पेडीक्योर में इस्तेमाल होने वाला लोशन पांव की स्किन के डेड स्किन सेल्स को निकालता है और साफ, सुथरी, चमकदार त्वचा देता है

3) फटी एड़ियां ठीक करे

महिलाओं को अक्सर फटी एड़ियों की परेशानी हो जाती है। मगर जो महिलाएं समय से पेडीक्योर कराती हैं उन्हें ऐसी दिक्कत कम होती है। पेडीक्योर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट एड़ियों को फटने से रोकते हैं

यह भी पढ़ें: गर्मियों में सुंदर, टैन-फ्री पांव पाने के लिए घर बैठे करें ये 5 काम, पार्लर जाने की जरूरत नहीं

4) स्ट्रेस फ्री करे

पांव में कई तरह की नसें होती हैं जो सीधा दिमाग से जाकर जुड़ती हैं। पेडीक्योर के दौरान पांव की मालिश की जाती है, गुनगुने पानी में इन्हें डालकर नसों को आराम दिया जाता है जिससे कि दिमाग की नसों तक भी इसका पॉजिटिव असर होता है

5) ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है

हेल्दी रहने के लिए बॉडी के हर हिस्से में रक्त का उपयुक्त प्रवाह बना रहना जरूरी होता है। पेडीक्योर के दौरान पांव की मालिश की जाती है जिसके असर से इस एरिया में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे स्किन में नेचुरल ग्लो आता है

Web Title: Skin Care Tips: 5 amazing benefits of pedicure, Know why one should get pedicure atleast once in a month

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे