लाइव न्यूज़ :

प्रेगनेंसी के बाद इन 5 घरेलू नुस्खों को आजमा कर रोकें हेयर फॉल

By गुलनीत कौर | Updated: June 25, 2019 10:51 IST

डिलीवरी के बाद ना केवल सेहत और त्वचा, साथ ही बालों पर भी बुरा असर आता है। तेजी से हेयर फॉल होता है। इससे उभरने और रोकने के लिए यहां कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। महज 2 महीने ट्राई करें और पाएं पहले से भी अधिक घने और सुन्दर बाल।

Open in App

प्रेगनेंसी के बाद एक महिला की जिन्दगी पूरी तरह बदल जाती है। नन्ही जान की देखभाल में वो अपना पूरा दिन निकाल देती है। मां बनने का एहसास तो अच्छा होता है लेकिन साथ ही कई सारी जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं। मगर इन सभी के बीच महिला को अपनी सेहत के साथ स्किन और बालों का ख्याल रखते रहना चाहिए।

डिलीवरी के बाद ना केवल सेहत और त्वचा, साथ ही बालों पर भी बुरा असर आता है। तेजी से हेयर फॉल होता है। इससे उभरने और रोकने के लिए यहां कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। महज 2 महीने ट्राई करें और पाएं पहले से भी अधिक घने और सुन्दर बाल।

1) अंडे की सफेदी

अंडे का पीला भाग अलग करके बाकी बचे हुए सफेद भाग को एक कटोरी में निकालें। अब इसमें 3 चम्मक ऑलिव ऑइल डालें। मिक्स करें और हेयर पैक की तरह बालों में लगा लें। इसे जड़ों से एंड्स तक अच्छी तरह लगाएं। 15 से 20 मिनट रखें और हेयर वॉश कर लें। ये हेयर पैक हेयर फॉल रोकेगा, हेयर ग्रोथ बढ़ाएगा और बालों को स्मूथ भी बनेगा।

2) मेथी दाना

एक बाउल में पानी डालकर उसमें मेथी दाना रातभर भिगोकर रखें। सुबह होने पर मेथी दाना छानकर अलग कर दें और उसके पानी से अपने बाल धोएं। चाहें तो कॉटन बॉल के मदद से स्कैल्प और बालों पर मेथी दाना के पानी को लगाएं। लगाने के बाद करीब 2 घंटे रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। यह पानी बालों को हेल्दी बनाता है और हेयर फॉल रोकता है।

3) दही

दही में ऐसे कई गुण होते हैं जो त्वचा और बालों में पोषण भर देते हैं। ये त्वचा और बालों के मर चुके सेल्स को रिपेयर कर दिक्कतें कम करते हैं। दही को स्कैल्प से लेकर पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं। लगाने के बाद सिर्फ 10 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह दही को निकाल दें। दही निकालने के बाद कम केमिकल वाले शैम्पू से हेयर वॉश करें। हेयर वॉश के बाद आपको बालों में स्मूथनेस दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें: वेजाइना के डार्क हो गए कलर को लाइट करने के 5 सेफ तरीके, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं

4) नारियल दूध

सिर्फ नारियल तेल ही नहीं नारियल दूध यानी कोकोनट मिल्क के भी बालों को कई लाभ मिलते हैं। बालों में इसके रेगुलर इस्तेमाल हेयर फॉल रुकता है और बालों को बेहतरीन वॉल्यूम मिलता है। आपको केवल इसे बालों में कॉटन बॉल से लगाना है, कुछ देर रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। 

5) भृंगराज

भृंगराज आजकल आसानी से मिल जाता हाही। इसे आप घर पर भी उगा सकते हैं। भृंगराज की जैसन को  पानी में भिगोएं, इसे ग्राइंड करके इसका पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को सीधी बालों और स्कैल्प पर लगा लें। 30 से 40 मिनट लगा रहंदे दें और फिर ठंडे पानी से निकाल दें। स्मेल दूर करने के लिए हेयर वॉश कर लें।

टॅग्स :हेयर केयरप्रेगनेंसी टिप्स इन हिंदीघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीRandeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा बनेंगे पिता, पत्नी लिन लैशराम संग शेयर की फोटो

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन