फैशन की दुनिया में बवाल मचा रही है ये उल्टी जींस, कीमत है 34 हजार रुपये

By मेघना वर्मा | Updated: July 17, 2018 17:13 IST2018-07-17T17:13:13+5:302018-07-17T17:13:13+5:30

डिजाइन कुछ इस तरह का है कि आपकी कमर पर आने वाली पॉकेट और जिप इस जींस में आपकी थाइज या आपके पैर पर आता है।

New York denims upside down jean | फैशन की दुनिया में बवाल मचा रही है ये उल्टी जींस, कीमत है 34 हजार रुपये

फैशन की दुनिया में बवाल मचा रही है ये उल्टी जींस, कीमत है 34 हजार रुपये

फैशन की दुनिया तेजी से बदलती है। मेकअप, हेयर स्टाइल और फैशन में लगातार चेंजेस आते दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों फैशन की दुनिया में एक खास तरह की जींस ने धूम मचा रखी है। आज तक आप डेनिम की सीधी जींस पहनते आए हैं। सीधी मतलब जिसमें पॉकेट और बटन ऊपर की तरफ होते हैं। लेकिन बाजार में जो नई जींस आई है उसने लोगों का सिर घुमा दिया है। क्या आपने कभी ऐसी जींस पहनी है, जो पूरी तरह उल्टी हो। जी हां, सही समझे एक ऐसी जींस, जिसमें पॉकेट और जिप से लेकर सब कुछ आपकी कमर नहीं बल्कि घुटने और पैर पर आते हैं। मार्केट में इस नई जींस को लेकर लोगों में क्रेज है। जहां एक तरफ लोग इन्हें खरीदना चाहते हैं, वहीं कुछ लोगों को यह बिल्कुल बकवास भी लग रही है। 

न्यूयॉर्क से शुरू हुआ यह ट्रेंड

न्यूयॉर्क के CIE Denim ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है, जो उल्टी तरह से डिजाइन है। डिजाइन कुछ इस तरह का है कि आपकी कमर पर आने वाली पॉकेट और जिप इस जींस में आपकी थाइज या आपके पैर पर आता है। इस जींस का नाम फिलाहाल नैन्सी बताया गया है। यह जींस वॉशेबल मटीरियल की बनी है और इस तरह के शॉर्टस भी मार्केट में आ चुके हैं। 

35 हजार में बिक रही है उल्टी जींस

इस उल्टी जींस की कीमत 385 डॉलर यानी 26, 370 रुपये से शुरू है। हैरानी की बात तो यह है कि इसके रेंज बढ़ते हुए 35 हजार रुपये तक पहुंच गई है। यानी एक उल्टी डेनिम जींस खरीदने के लिए आपको उतना पैसा खर्च करना होगा, जितने में आप 5 सीधी डेनिम जींस खरीद सकते हैं। 

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: New York denims upside down jean

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे