आलू के छिलकों से दूर करें बालों की सफेदी, लगेंगे केवल 5 मिनट

By गुलनीत कौर | Published: May 28, 2019 11:18 AM2019-05-28T11:18:34+5:302019-05-28T11:18:34+5:30

आलू को त्वचा के लिए ब्लीचिंग एजेंट माना गया है। यह टैनिंग से भी रात दिलाकर गोरा निखार दिलाता है। मगर बालों के मामले में ये सफेद बालों को हटाकर नेचुरल कलर देता है।

Natural hair dye for hair to get rid of white hair, grey hair home remedies, potato peels to remove white hair | आलू के छिलकों से दूर करें बालों की सफेदी, लगेंगे केवल 5 मिनट

आलू के छिलकों से दूर करें बालों की सफेदी, लगेंगे केवल 5 मिनट

उम्र से पहले ही बाल सफेद हो जाने के पीछे कई कारण होते हैं। कुछ लोगों के बाल औवांशिक कारणों से ही जल्दी सफेद हो जाते हैं। इसके अलावा अधिक चिंता करने या फिर धूल-प्रदूषण में ज्यादा लंबे समय तक रहने से भी बालों के प्राकृतिक रंग पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इन्हें रंग करने के लिए हम केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। ये हेयर डाई बालों को रंग तो कर देते हैं मगर यह एक टेम्पररी सोल्यूशन बनकर रह जाता है। 

कुछ ही दिनों में बाल वापस सफेद हो जाते हैं और इस बार पहले से भी अधिक बालों पर सफेदी आ जाती है। जिसका कारण है हेयर डाई में मौजूद केमिकल की अधिक मात्रा, जो बालाओं को बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। तो अगर आप बालों के सफेद रंग से छुटकारा पाना चाहते हैं और साथ ही बालों को हेयर डाई के नुकसान से भी बचाना चाहते हैं तो आलू के छ्लकों से बालों को डाई करें।

जी हां, आलू की सब्जी बनाते समय या किसी भी अन्य कारण से जब हम आलू का इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ बीच का हिस्सा इस्तेमाल करते हैं। आलू के छिलकों को छीलकर फेंक देते हैं। मगर अगली बार ऐसा ना करें। क्योंकि ये छिलके आपको प्राकृतिक तरीके से काले बाल पाने में मदद करेंगे। आलू को हमेशा से ही ब्लीचिंग एजेंट माना गया है। यह टैनिंग से भी रात दिलाकर गोरा निखार दिलाता है। मगर बालों के मामले में ये सफेद बालों को हटाकर नेचुरल कलर देता है। आइए आपको बताते हैं कैसे। 

आलू से बालों को डाई करने के लिए आपको चाहिए  2 से 3 आलू। इन आलू के छिलके उतारने पर आपके पास कम से कम एक कटोरी भरकर आलू के छिलके हो जाने चाहिए। 

ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई - सबसे पहले 2 से 3 आलू के छिलके उतार लें। ये आलू फ्रेश होने चाहिए। अब एक पैन में 2 कप पानी भरकर उसमें ये छिलके डालकर पानी को अच्छी तरह उबाल लें। ये पानी का रंग भूरा हो जाए तो गैस बंद कर दें। पानी को थोड़ा ठंडा होने पर छान लें।

यह भी पढ़ें: सुन्दर, लंबे, घने, मुलायम बाल पाने के लिए ट्राई करें अंडे के ये तीन हेयर मास्क, 2 हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट

ऐसे करें प्रयोग - रोजाना के शैम्पू से हेयर वॉश कर लें। बाल धोने के बाद तौलिये से सुखा लें। बालों के थोड़ा सूखने के बाद हेयर ब्रश की मदद से जड़ों से लेकर बालों के एंड्स तक आलू के इस पानी को अच्छी तरह लगा लें। लगाने के बाद कुछ देर इन्तजार करें। देखते ही देखते आपको सफेद बाल कवर होते दिखेंगे और बालों का नेचुरल रंग मिल जाएगा। 

Web Title: Natural hair dye for hair to get rid of white hair, grey hair home remedies, potato peels to remove white hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे