त्वचा को निखारने में काम आएगी अनानास की खट्टास, जानें 2 मजेदार घरेलू नुस्खे

By गुलनीत कौर | Published: July 29, 2019 10:08 AM2019-07-29T10:08:49+5:302019-07-29T10:08:49+5:30

अनानास में एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्स यानी खनिज पदार्थ होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा अनानास में मौजूद विटामिन-सी त्वचा में निखार लाने में सहायक सिद्ध होता है।

Monsoon Skin Care Tips: Pineapple scrub and face pack to get rid of pimples, dry skin and have young, beautiful skin | त्वचा को निखारने में काम आएगी अनानास की खट्टास, जानें 2 मजेदार घरेलू नुस्खे

त्वचा को निखारने में काम आएगी अनानास की खट्टास, जानें 2 मजेदार घरेलू नुस्खे

खट्टे और रसीले फलों की बात करें तो अनानास एक ऐसा फल है जो अमूमन सभी को पसंद आता है। इसके सेहत से जुड़े कई लाभ होते हैं। अनानास बॉडी को विटामिन-सी देता है और इसका सेवन शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में सहायक सिद्ध होता है। मगर आज हम आपको अनानास के ब्यूटी से जुड़ लाभ बतानेगे। यह कैसे आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है, आइए जानते हैं:

अनानास के स्किन के लिए फायदे

अनानास में एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्स यानी खनिज पदार्थ होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा अनानास में मौजूद जिस विटामिन-सी से सेहत को लाभ मिलते हैं, वही विटामिन-सी त्वचा में निखार लाने में सहायक सिद्ध होता है। चलिए अब आगे जानते हैं कि अनानास को आप सुंदरता पाने के लिए कैसे-कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

फटी एड़ियों के लिए अनानास 

एड़ियों की त्वचा के फटने की समस्या अमूमन हर मौसम में रहती है। बारिशों के मौसम और सर्दियों में यह दिक्कत सबसे अधिक सताती है। फटी एड़ियों को ठीक करने में अनानास आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए अनानास के एक टुकड़े पर शहद और चीनी डालकर इसे एड़ियों पर घिसें। यह स्क्रब की तरह काम करेगा। एड़ियों की त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर उन्हें रिपेयर करेगा। इस प्रयोग से एड़ियां स्वस्थ और सुन्दर बनेंगी।

यह भी पढ़ें: मानसून में डैंड्रफ की समस्या है बेहद कॉमन, काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

अनानास का फेस मास्क ट्राई करें

त्वचा को स्वस्थ बनाने वाले महत्वपूर्ण तत्वों में से 'कोलेजन' एक तत्व बताया जाता है। इसे बढ़ावा देने में अनानास का इस्तेमाल सहायक सिद्ध होता है। त्वचा में कोलेजन बढ़ने से त्वचा जवां बनती है। इस लाभ को पाने के लिए अनानास को छील लें। टुकड़े करके मिक्सर में डालें और ब्लेंड कर लें। ब्लेंड किए हुए पेस्ट को चेहरे पर ब्रश या उंगलियों से लगाएं। 15-20 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से साफ करे लें।

अनानास से मुंहासे करें दूर

बारिशों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। कितना ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर लें, मगर कुछ देर बाद त्वचा मुरझाने लगती है। ऐसे में अनानास राइ करें। इसके लिए अनानास छीलकर उसके टुकड़े करें और मिक्सर में ब्लेदं कर लें। ब्लेंड किए हुए पेस्ट में अंडे की जर्दी 2 चम्मच दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट रखें। इस पेस्ट के 2 इस्तेमाल से ही त्वचा का रूखापन दूर होगा।

Web Title: Monsoon Skin Care Tips: Pineapple scrub and face pack to get rid of pimples, dry skin and have young, beautiful skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे