Monsoon Skin Care Tips: स्किन टाइप के अनुसार जानिए कैसे रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल और दिखें ब्यूटीफुल

By गुलनीत कौर | Updated: June 30, 2019 12:17 IST2019-06-30T12:17:13+5:302019-06-30T12:17:13+5:30

ऑयली स्किन वालों को बारिश के मौसम में दिन में कम से कम 3 बार फेस वॉश करना चाहिए। इसके अलावा नेचुरल चीजें जैसे कि दूध, दही, बेसन, नींबू, गुलाब जल, इत्यादि से चेहरा साफ करते रहना चाहिए।

Monsoon Skin Care Tips: Effective skin care routine for dry, oily and combination skin type in rainy season | Monsoon Skin Care Tips: स्किन टाइप के अनुसार जानिए कैसे रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल और दिखें ब्यूटीफुल

Monsoon Skin Care Tips: स्किन टाइप के अनुसार जानिए कैसे रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल और दिखें ब्यूटीफुल

मानसून के आते ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। लेकिन जहां ये बारिश अच्छा मौसम लाती है, वहीं ये अपने साथ स्किन और बालों के लिए समस्याएं भी लाती है। बारिश के पानी में भीगने से त्वचा और बालों की प्राकृतिक खूबसूरती प्रभावित होती है। इस मौसम में चलने वाली हवा में ही अलग तरह की चिपचिपाहट होती है तो त्वचा को अनचाही दिक्कतें देती है। बालों को भी रूखा, बेजान बनाकर हेयर फॉल को बढ़ावा देती है। आज यहां हम बात करेंगे कि कैसे आप मानसून में अपनी त्वचा का अख्याल रख सकते हैं। आगे जानिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार मानसून स्किन केयर टिप्स:

स्किन केयर टिप्स: ड्राई स्किन (Monsoon Skin Care Tips for Dry Skin)

- बारिश के मौसम का सबसे बुरा असर रूखी त्वचा पर होता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो इस मौसम में अधिक से अधिक पानी का सेवन करें
- पानी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट रखेगा। साथ ही बॉडी में बनने वाली टोक्सिन को भी बाहर करेगा
- बारिश के बाद त्वचा अधिक रूखी लगे तो जोजोबा ऑइल, ताजा दही और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं
- मानसून में हफ्ते में 3 बार बादाम और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं
- बारिश के दिनों में अल्कोहल का सेवन करने से बचें

यह भी पढ़ें: मसूर की दाल के ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे देंगे नेचुरल ग्लो, मिलेगी एक्ने, स्किन एजिंग जैसी 10 दिक्कतों से छुट्टी

स्किन केयर टिप्स: ऑयली स्किन (Monsoon Skin Care Tips for Oily Skin)

- बारिश का मौसम अपनी ठंडक के कारण तैलीय त्वचा वालों के लिए कुछ राहत तो लाता है लेकिन साथ ही देता है स्किन इन्फेक्शन
- बारिश के मौसम में चलने वाली तेज हवा से कई तरह के दूषित कण तैलीय त्वचा पर चिपक जाते हैं जो एक्ने, कील-मुंहासों को जन्म देते हैं
- ऑयली स्किन वालों को बारिश के मौसम में दिन में कम से कम 3 बार फेस वॉश करना चाहिए
- इसके अलावा नेचुरल चीजें जैसे कि दूध, दही, बेसन, नींबू, गुलाब जल, इत्यादि से चेहरा साफ करते रहना चाहिए
- त्वचा को ठंडक देने वाली चीजों का इस्तेमाल करें

स्किन केयर टिप्स: कॉम्बिनेशन स्किन (Monsoon Skin Care Tips for Combination Skin)

- कॉम्बिनेशन स्किन वालों को मानसून में अपनी त्वचा का सबसे अधिक ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इन्हें ड्राई और ऑयली स्किन दोनों तरह की प्रोब्लेम्स सताती हैं
- बारिश के मौसम में इन्हें अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए और अपना चेहरा साफ रखना चाहिए
- चेहरे पर अधिक हाथ ना लगाएं और ना ही चेहरे पर गंदे कपड़े का इस्तेमाल करें
- चेहरे पर सिर्फ नेचुरल चीजों का प्रयोग करें। स्किन को हर पल मॉइस्चराइज रखने की कोशिश करें

Web Title: Monsoon Skin Care Tips: Effective skin care routine for dry, oily and combination skin type in rainy season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे