मसूर की दाल के ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे देंगे नेचुरल ग्लो, मिलेगी एक्ने, स्किन एजिंग जैसी 10 दिक्कतों से छुट्टी

By गुलनीत कौर | Published: June 30, 2019 10:26 AM2019-06-30T10:26:13+5:302019-06-30T10:26:13+5:30

आयुर्वेद में मसूर की दाल के प्रयोग से कई सारे उपाय दिए गए हैं जो त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करते हैं। साथ ही देते हैं गोरी, निखरी, ग्लोइंग त्वचा।

Masoor Dal 5 easy and effective ayurvedic home remedies to get natural glow, remove acne, dark circles, skin problems, DIY Masoor Dal face packs in hindi | मसूर की दाल के ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे देंगे नेचुरल ग्लो, मिलेगी एक्ने, स्किन एजिंग जैसी 10 दिक्कतों से छुट्टी

मसूर की दाल के ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे देंगे नेचुरल ग्लो, मिलेगी एक्ने, स्किन एजिंग जैसी 10 दिक्कतों से छुट्टी

आपकी किचन में रखी मसूर की दाल आपको बेहद सुंदर बना सकती है। इस दाल में त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने यानी नेचुरल ग्लो देने के गुण होते हैं। आयुर्वेद में मसूर की दाल के प्रयोग से कई सारे उपाय दिए गए हैं जो त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करते हैं। साथ ही देते हैं गोरी, निखरी, ग्लोइंग त्वचा। तो अगर आपको भी ये सभी फायदे चाहिए तो आगे बताए जा रहे मसूर दाल के 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें:

1) मसूर की दाल में दूध और अंडे के सफेद भाग को मिलाकर इसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें। एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने तक का इन्तजार करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक त्वचा में कसाव लाएगा। त्वचा को समय से पहले ही ढीली और बूढ़ी होने से बचाएगा। नेचुरल चमक भी देगा।

2) मसूर की दाल और ड्राई फ्रूट्स को एक साथ मिक्सर में ग्राइंड कर लें। पाउडर बनने तक ग्राइंड करें। इस पाउडर में अखरोट या बेसन का पाउडर भी मिला सकते हैं। इस पाउडर को लंबे समय तक स्टोर कर इस्तेमाल किया जा सकता है। सप्ताह में कम से कम तीन बार इस पाउडर के दो चम्मच लें, उसमें गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। ये फेस पैक नेचुरल ग्लो देगा।

3) मसूर की दाल का पाउडर बना लें। अब इसमें दूध का पाउडर डालें। जरूरत के हिसाब से एक कटोरी में मसूर की दाल और दूध के पाउडर की बराबर मात्रा को गुलाब जल से मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर हलके हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 3-4 मिनट की मसाज के बाद छोड़ दें। यह नुस्खा चेहरे के डेड स्किन सेल्स को साफ करेगा, धुल-मिट्टी से निजात दिलाएगा, टैनिंग भी दूर करके नेचुरल ग्लो देगा।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में नहाते समय पानी में मिलाएं ये एक चीज, त्वचा को मिलेगी ताजगी और खूबसूरती

4) अगर आपकी त्वचा ड्राई होती जा रही है, सूखी और बेजान लगने लगी है तो आपको मसूर की दाल के पाउडर में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। अगर पेस्ट अधिक गाढ़ा लगे तो थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इसे पतला कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। यह फेस पैक आपकी त्वचा को मुलायम बनाएगा। शहद के गुणों से सॉफ्ट त्वचा मिलेगी।

5) चेहरे पर मुंहासे ज्यादा होने से चेहरा खराब लगने लगा है, इसकी प्राकृतिक रंगत पर असर पड़ रहा है तो मसूर की दाल में उदक की दाल मिलकार इसका पाउडर बना लें। गुलाब जल से इन दोनों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने तक का इन्तजार करें, सूखने पर ठंडे पानी से निकाल दें। चेहरा धोते ही आपको साफ, चमकदार चेहरा मिलेगा। तीन प्रयोगों में यह फेस पैक मुंहासों से छुटकारा दिला देगा। 

Web Title: Masoor Dal 5 easy and effective ayurvedic home remedies to get natural glow, remove acne, dark circles, skin problems, DIY Masoor Dal face packs in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे