क्रिसमस ट्री को रंगे-बिरंगे प्रकाश से सरोबार करने के कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग एकत्र होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कम लोग आएं।
कोरोना महामारी के खतरे के बीच दुनिया भर के लोग सावधानी के बीच क्रिसमस मनाने की तैयारी में जुट गई है। इस दौर में ऑनलाइन त्योहार मनाने और एक-दूसरे को विश करने का प्रचलन भी बढ़ा है। क्रिसमस की तैयारियों लोगों ने शुरू कर दी है।
हालांकि लोग होटल और पब जाने से बच रहे हैं। लोग घर पर ही पार्टी का आयोजन करना चाहते हैं। क्रिसमस की पार्टी में सभी एकदम फरफेक्ट लुक में दिखना चाहते हैं। आउटफिट से लेकर मेकअप तक बिल्कुल अप टू डेट रहना चाहते होंगे लेकिन ऑफिस या दूसरे कारणों की वजह से आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं होता।
आज हम आपको ऐसी ही एक टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे अपने लिए परफेक्ट फेस मास्क को बना सकते हैं। इस मास्क से आपके चेहरे पर ऐसा निखार आ जाएगा कि बस थोड़ा सा टचअप करने के बाद आप बेहद खूबसूरत लगने लगेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं ऐलोवेरा से बने फेस मास्क के फायदे और उसको घर पर बनाने का तरीका।
मास्क के लिए सामग्री
एलोवेरा जैल - 1/4 कपरोजहिप ऑयल - 1 बड़ा चम्मचलेमन ऑयल - 10 बूंदें
बनाने और लगाने का तरीका
1. एक कटोरी में, एलोवेरा जैल में रोजहिप ऑयल और नींबू आवश्यक तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। 2. अब चेहरे को साफ करके इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 3. फिर धीरे से ऊपर की ओर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
ऐलोवेरा जैल फेस मास्क के फायदे
अगर आपके फेस में झाइयां हैं और आप इसे मेकअप से छुपाने की कोशिश करती हैं तो ऐसे में आपको केमिकल इन्फेक्शन होने का खतरा होता है। क्योंकि आपके ब्यूटी प्रोडक्टस में बहुत सारे केमिकल मिले होते हैं। वहीं ऐलोवेरा जैल फेस मास्क इस्तेमाल करके चेहरे की झाइंया खत्म हो जाती हैं। साथ ही इससे आपके चेहरे के सभी दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।