दिन में मेकअप करते समय इन 7 गलतियों को करने से बचें

By गुलनीत कौर | Published: February 10, 2018 06:03 PM2018-02-10T18:03:09+5:302018-02-10T18:04:51+5:30

आंखों, गाल या होंठों पर, कहीं भी भड़कीले रंग लगाने से बचें। क्योंकि दिन की रोशनी में ये रंग और भी डार्क लगने लगते हैं।

Makeup Tips avoid these 7 mistakes in day makeup | दिन में मेकअप करते समय इन 7 गलतियों को करने से बचें

दिन में मेकअप करते समय इन 7 गलतियों को करने से बचें

मेकअप लड़कियों को कांफिडेंस देता है। लड़कियां केवल खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए ही मेकअप नहीं करती हैं, बल्कि यह मेकअप उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करता है। लेकिन यह तभी संभव है जब मेकअप सही हुआ हो और वे वाकई सुंदर दिख रही हों। अगर मेकअप में कोई बड़ी मिस्टेक हो जाए तो उनका सारा आत्मविश्वास टूट जाता है। अधिकतर लड़कियां रात के और दिन के मेकअप में अंतर नहीं देख पाती हैं। 

रात में अगर डार्क मेकअप कर लिया जाए तो यह अच्छा दिखाई देता है लेकिन ठीक इसी तरह का मेकअप अगर दिन में किया जाए तो यह फेस को 'लाउड' लुक देने लगता है। आइए जानते हैं ऐसी ही 7 अन्य सावधानियों के बारे में जो दिन में मेकअप करते समय अवश्य बरतनी चाहिए, ताकि आप सुन्दर दिख सकें। 

- इवेंट बड़ा हो या छोटा, दिन के मेकअप में काजल का प्रयोग अवश्य करें
- दिन के मेकअप में आंखों पर डार्क रंग लगाने से बचें। हमेशा लाइट कलर का चुनाव करें
- आंखों, गाल या होंठों पर, कहीं भी भड़कीले रंग लगाने से बचें। क्योंकि दिन की रोशनी में ये रंग और भी डार्क लगने लगते हैं
- भड़कीले फ्रंगों के अलावा आंखों पर या कहें भी 'ग्लीटर' का इस्तेमाल बिलकुल ना करें
- कोशिश करें कि लाइट रंग वाले लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। अगर लिपस्टिक लगाने का सोच रही हैं तो लिपस्टिक के बाद होंठो पर ग्लॉस भी लगाएं
- मेकअप करने से 20 मिनट पहले चेहरे पर सन स्क्रीन लगा लें ग्ताकी धुप की किरणों से मेकअप 'काला' ना पड़ जाए

Web Title: Makeup Tips avoid these 7 mistakes in day makeup

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे