इस करवा चौथ आजमाएं ये 4 आसान ब्यूटी टिप्स, सिर से पांव तक पाएंगी गोरा निखार
By गुलनीत कौर | Updated: October 23, 2018 12:55 IST2018-10-23T12:55:04+5:302018-10-23T12:55:04+5:30
27 अक्टूबर, दिन शनिवार को करवा चौथ है। इस दिन सुन्दर दिखने में घरेलू टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

karva chauth beauty tips
करवा चौथ पर हर महिला की ये कोशिश होती है कि वो सबसे सुंदर और हट कर लगे। चेहरे के मेकअप से लेकर बालों और ड्रेस, सब में परफेक्ट लुक चाहती हैं महिलाएं। इस बार 27 अक्टूबर, दिन शनिवार को करवा चौथ है। लेकिन अभी से महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी पैकेज लेने लगी हैं।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको सिर से लेकर पांव तक सुंदर बना सकते हैं और सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये सभी प्रयोग आप घर बैठे खुद कर सकती हैं। वो भी सस्ते में!
करवा चौथ ब्यूटी टिप्स:
चेहरे पर ऐसे लाएं प्राकृतिक निखार
करवा चौथ पर अगर ग्लोइंग चेहरा पाना चाहती हैं तो उसके लिए कॉफ़ी का इस्तेमाल करें। 3 चम्मच कॉफ़ी पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध और खस-खस के 5 से 6 बीज डालें। इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। पेस्ट सूखने पर नार्मल पानी से चेहरा धो लें।
करवा चौथ से दो दिन पहले और फिर एक रात पहले इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। अगली सुबह आप नेचुरल ग्लो पाएंगी।
ये भी पढ़ें: करवा चौथ 2018 कब है?: इस अनोखे मुहूर्त में करें पूजा और पा लें अमृत-सर्वार्थ सिद्धि
होंठों को ऐसे करें ठीक
करवा चौथ जिस मौसम में आता है उस समय ज्यातादर लोगों के होंठ रूखे होने लगते हैं और स्किन फटने लगती है। इसे ठीक करने के लिए लगातार 3 से 4 दिन होंठों पर मलाई या शहद लगाएं। दिन में 2 से 3 बार इसे लगाएं। करवा चौथ तक होंठों सॉफ्ट हो जाएंगे और उनका नेचुरल रंग लौट आएगा।
बालों में लाएं नेचुरल शाइन
करवा चौथ से पहले पार्लर जाकर महंगा हेयर स्पा कराने से अच्छा है कि आप घर पर ही खुद से नेचुरल चीजों से हेयर स्पा करें। इसका असर भी अधिक होगा और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।
ऐसे बनाएं हेयर पैक: फूड प्रोसेसर में एक से 2 केला, अवोकेडो का पल्प, शहद और नीम की पत्तियां या पाउडर मिला लें। पेस्ट बनने पर स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें। 30 से 45 मिनट रखें और फिर कम केमिकल वाले शैम्पू से हेयर वॉश कर लें। इस हेयर पैक को करवा चौथ से पहले कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें।
हाथ और पांव की भी करें केयर
करवा चौथ पर आपने जो ड्रेस पहनी हो उसमें आपके हाथ, पांव सभी सुंदर दिखाई दें इसके लिए भी कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करें। बाजुओं, हाथ और पांव पर अक्सर टैनिंग से जिद्दी कालापन हो जाता है इसे हटाने के लिए होम मेड स्क्रब बनाएं।
होम मेड स्क्रब बनाने की विधि: एक बाउल में ओटमील, चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और हल्दी डालें। इन्हें थोड़ा मिक्स करके फूड प्रोसेसर में डालें। बहुत अधिक ग्राइंड ना करें। जब गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो इस पेस्ट को थोड़ा-थोड़ा उंगलियों पर लेते हुए हाथों, बाजू और पांव पर गोलाकार दिशा में मसाज करें। सभी हिस्सों पर 5 से 10 मिनट मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
करवा चौथ से पहले कम से कम 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें। इन हिस्सों की टैनिंग निकल जाएगी और डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी। जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा।



