करवा चौथ 2018 कब है? इस अनोखे मुहूर्त में करें पूजा और पा लें अमृत-सर्वार्थ सिद्धि

By मेघना वर्मा | Published: October 23, 2018 08:43 AM2018-10-23T08:43:33+5:302018-10-23T08:43:33+5:30

karwa chauth 2018 Date Shubh Muhurat: अक्टूबर को पड़ रहे करवा चौथ का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से 6 बजकर 54 मिनट तक है।

karwa chauth 2018 know the date and subh muhurt and amrit sidhi yog that make karwachauth special | करवा चौथ 2018 कब है? इस अनोखे मुहूर्त में करें पूजा और पा लें अमृत-सर्वार्थ सिद्धि

करवा चौथ 2018 कब है| करवा चौथ 2018 शुभ मुहूर्त| करवा चौथ पूजा-विधि| karwa chauth 2018 Date & shubh muhurat

अपने पति की लम्बी उम्र के लिए हर साल महिलाएं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत में रखती हैं। सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं बल्कि कुवांरी कन्याएं भी अच्छे वर के लिए यह व्रत रख सकती हैं। इस साल 27 अक्टूबर को पड़ने वाले इस व्रत में महिलाएं दिन भर निराजल व्रत रखती है उसके बाद रात में चौथ माता और चांद की पूजा करके ही पानी और भोजन ग्रहण करती हैं। इस साल करवा चौथ पर विशेष संयोग बन रहा है। इस संयोग की वजह से इस बार का करवा चौथ बेहद खास है। आप भी जानें क्या है ये संयोग। 

करवा चौथ 2018 कब है? (अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धी के हैं योग)

इस साल के करवा चौथ को लेकर लोगों में काफी कंन्फ्यूजन दिख रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि इस बार करवा चौथ 28 अक्टूबर यानी रविवार को पड़ेगा जबकि कुछ लोग मान रहे हैं कि इस बार 27 अक्टूबर को करवा चौथ है। आपको बता दें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार करवा चौथ 27 अक्टूबर को ही पड़ेगा। साथ ही इस बार करवा चौथ पर अमृत और सर्वार्थ सिद्धि का योग भी बन रहा है। जानकारों के मुताबिक ये योग 27 साल बाद बन रहा है इसके पहले 1991 में ये योग बना था। इस साल इस खास योग की वजह से व्रत रखने वाली महिलाओं को विशेष फल मिलेगा। इसके बाद ये संयोग 16 साल बाद पड़ेगा। 

करवा चौथ 2018 शुभ मुहूर्त

27 अक्टूबर को पड़ रहे करवा चौथ का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से 6 बजकर 54 मिनट तक है। इसके अलावा रात 8 बजे तक चंद्रोदय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्रती महिलाएं चांद को अर्घ देने के बाद ही अन्न और जल का ग्रहण करती हैं।

करवा चौथ पूजा-विधि

करवा चौथ पर भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा होती है। इस पूजा में शाम को सभी व्रती महिलाएं एक साथ बैठकर व्रत कथा कहती हैं। सबसे पहले चौथ माता की स्थापित मूर्ती पर फूल-माला और कलावा चढाया जाता है और उनके प्रतिमा के आगे करवा में जल भर कर रखा जाता है। 

English summary :
karwa chauth 2018 Date & shubh muhurat: Every year, for the long life of her husband, women fasting on the karwa chauth. Not only the married women, but the girl can also fast to get desire husband in their life. THis year karwa chauth festival will celebrate on October 27.


Web Title: karwa chauth 2018 know the date and subh muhurt and amrit sidhi yog that make karwachauth special

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे