संतरे के छिलके फेंके नहीं, बेदाग और निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
By उस्मान | Updated: February 22, 2018 08:10 IST2018-02-22T08:07:49+5:302018-02-22T08:10:44+5:30
संतरे के छिलकों में विटामिन ए और बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं।

संतरे के छिलके फेंके नहीं, बेदाग और निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
संतरा खाने के बाद अधिकतर लोग इसके छिलके फेंक देते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो सिर्फ मौज-मस्ती के उद्देश्य से संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किसी की आंखों में डालने और रुलाने के लिए करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि मौज-मस्ती के अलावा इन छिलकों का इस्तेमाल कई कामों में कर सकते हैं। आपको बता दें कि संतरे के छिलकों में विटामिन ए और बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट ज्योति नंदन आपको बता रही हैं कि आप संतरे के छिलकों का ब्यूटी के मामले में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. बॉडी स्क्रब के रूप में
संतरे का सूखा छिलका एक नेचुरल बॉडी स्क्रब का काम कर सकता है। यह स्किन को इन्फेक्शन से बचाता है। इसका कारण यह है कि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे डेड स्किन को रिमूव करने और इनग्रोन हेयर से छुटकारा मिलता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
गर्म पानी में संतरे के कुछ छिलके डाल दें। उसके 15 मिनट बाद पानी से नहा लें। साबुन का इस्तेमाल करने की बजाय संतरे के छिलकों से शरीर को रगड़े।
2. नेचुरल क्लींजर के रूप में
इसके साइट्रिक गुणों की वजह से आपको पिंपल्स से बचने में मदद मिलती है। यह ऑयल कम करता है और दाग-धब्बों व झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
छिलकों को सुखाने के बाद उन्हें क्रश कर लें। इसमें एक चम्मच बेसन और गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण को दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप मॉइस्चराइज करने के लिए मिश्रण में दूध मिला सकते हैं।
3. दमकती त्वचा के लिए
दमकती त्वचा के लिए संतरे के छिलके का पैक और स्क्रब बेहतरीन तरीका है। यह त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए संतरे के छिलके और संतरे के रस को मिलाकर पेस्ट बना सकती हैं। यह न केवल आपकी त्वचा में निखार लाएगा बल्कि त्वचा को नमी भी प्रदान करेगा। धूप में अगर आपकी त्वचा झुलस गई है तो संतरे के छिलके का पैक बनाकर लगाने से इसका असर काफी कम हो जाएगा।