समय से पहले बाल सफेद हो जाने की समस्या से आज हर कोई जूझ रहा है। किसी के बाल 20 की उम्र में सफेद हो जाते हैं तो किसी की 30 में। बाल सफेद होने से आपके अंदर के कॉन्फिडेंस में भी कमी आ जाती है। सफेद बालों को छिपाने के लिए बहुत से लोग परेशान होते हैं। कई सारे लोग ब्यूटी पार्लर में हजारों खर्च करने के बाद भी सफेद बाल से छुटकारा नहीं मिल पाता।
वहीं कुछ लोग बालों में लगातार मेंहदी भी लगाते हैं। जिनसे उनके बाल कुछ समय के लिए ठीक तो हो जाते हैं लेकिन मेंहदी से बालों को नुकसान भी पहुंचता है। कुछ दिन बाद ही मेंहदी का ये रंग भी उतर जाता है और आपके काले बालों के बीच से सफेद बाल झांकने लगते हैं।
आज हम आपको ऐसा ही एक हेयर पैक बताने जा रहे हैं जिसमें बिना डाई या बिना मेंहदी के भी आप बाल को सफेद होने से बचा सकते हैं साथ ही अपने बालों को आप वापिस काला भी कर सकते हैं।
हेयर पैक बनाने के लिए जरूरी सामान
लोहे का बर्तन2 चम्मच कत्था4 चम्मच आंवला पाउडर 2 चम्मच चाय पत्ती4-5 लौंग
ध्यान रहे इस पैक में आपके पास लोहे का बर्तन होना बहुत जरूरी है।
कैसे बनाएं हेयर पैक
1. सबसे पहले लोहे के बर्तन में आधा ग्लास पानी गर्म करें। 2. इसके बाद इस पानी में दो चम्मच चाय की पत्ती डालें।3. इसमें चार चम्मच आंवले का पाउडर डालें।4. अब इस मिक्सचर को कुछ मिनटों तक बॉयल होने दें। 5. अब इसमें लौंग डाल दें।
महीने में दो बार इस मिक्सचर को बालों में लगाने से आपके बालों की पुरानी रंगत वापिस आने लगेगी। अगर आप चाहें तो इस पैक में मेंहदी डाल सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें विटामिन ई की कैप्सूल जरूर डालें। इसे रात भर अगर भिगोकर रख दें तो लोहे का अर्क अच्छे से मिक्चर में उतर आता है जो आपके लिए फायदेमंद होगा।